Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस मंदिर में बालक के रूप में रखा जाता है ठाकुरजी का ध्यान, ठंड से बचाने के लिए उपाए शुरू, राधारानी ने धारण किए गर्म वस्त्र

    By Navneet SharmaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 09:37 AM (IST)

    Mathura Latest News In Hindi यूपी में शीतलहर शुरू हो चुकी है। अपने आराध्य को ठंड से बचाने के लिए अब सेवा शुरू हो चुकी है। द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी के सामने अंगीठी रखी है।वहीं बरसाना में राधारानी को कराए गर्म वस्त्र धारण कराए हैं। भोग में किया जा रहा है केसर का प्रयोग ठाकुरजी को बचाया जा रहा है ठंड से।

    Hero Image
    Mathura News: ठाकुरजी ताप रहे अंगीठी, राधारानी को कराए गर्म वस्त्र धारण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। शीत से राहत देने को ठाकुरजी के समक्ष अब अंगीठी रखी गई है। राधारानी को ठंड से बचाने के लिए गर्म वस्त्र धारण कराए गए हैं। द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुरजी के समक्ष अंगीठी रखी गई है। राधारानी मंदिर बरसाना में भगवान को सनील के वस्त्र धारण करा दिए गए हैं। भोग में केसर का प्रयोग किया जा रहा है। अन्य मंदिरों में भी भगवान को गर्म वस्त्र धारण कराए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी बढ़ने पर लोग गर्म वस्त्र धारण कर लेते हैं। ऋतु परिवर्तन होने पर आराध्य को ठंड से बचाने को गर्म वस्त्र धारण कराए जाते हैं। द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुरजी के समक्ष अंगीठी रखी गई है, ताकि ठकुरजी को ठंड से बचाया जा सके। ठाकुरजी की बाल सेवा है। बालक की तरह ही ठाकुरजी का ध्यान रखा जाता है।

    Read Also: Weather Update: शीतलहर की चपेट में आगरा, बढ़ी गलन और तापमान में गिरावट, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी

    राधारानी मंदिर, बरसाना, नंदबाबा मंदिर नंदगांव में भी भगवान को सनील के वस्त्र धारण करा दिए गए हैं। भोग में केसर का प्रयोग किया जा रहा है। ब्रज के अन्य मंदिरों में भी भगवान को गर्म वस्त्र धारण कराए गए हैं। घरों में भी ठाकुरजी को सर्दी से बचाने को गर्म वस्त्र धारण कराए गए हैं।

    Read Also: Etah News: गायब हुए सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव से बरामद विधानसभा चुनाव संबंधी गोपनीय रिकार्ड गायब, कांस्टेबल पर केस

    'मंदिर में ठाकुरजी की बाल सेवा है। बालक की तरह ही ठाकुरजी का ध्यान रखा जा रहा है। सर्दी से बचाने को ठाकुरजी के समक्ष अंगीठी रखी गई है।' एड. राकेश तिवारी-मीडिया प्रभारी, द्वारकाधीश मंदिर

    'सर्दी से बचाव को राधारानी को गर्म वस्त्र धारण कराए गए हैं। सनील के वस्त्र भगवान पहन रहे हैं। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।' चंंदर गोस्वामी-सेवायत, राधारानी मंदिर, बरसाना