Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के आसमान में फिर कुछ उड़ता दिखा, ग्रामीण बोले, ड्रोन नही तो ये है क्या? लोगों की उड़ी नींद

    कोसीकलां के गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाहों से दहशत फैल गई है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार निर्वाल ने ग्रामीणों को शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ड्रोन दिखने पर पुलिस को सूचित करें। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    By Ravi prakash Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रामीण बोले, ड्रोन नही तो ये हैं क्या, कोतवाल बोले जांच

    जागरण संवाददाता, कोसीकलां। देर रात गांवों के आसमान में ड्रोन उडने की सूचनाओं ने गांवों में कौतुहल बना रखा है। लगातार सामने आ रही घटनाओं को लेकर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार निर्वाल ने ग्रामीणों के साथ बातचीत कर इससे न घबराने की सलाह दी। कहा कि इससे डरे नहीं, बल्कि वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना देकर जांच में सहयोग करें। उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कोसी- नंदगांव रोड स्थित गांव जाब में पिछले दो दिनांे से ड्रोन देखे गए थे। जिसके बाद गांव मंे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। स्थिति यह हो गई कि ग्रामीणों ने गांव में पेहरे देरी भी शुरू कर दी थी।

    अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार की रात में धर्मनगर में भी ड्रोनों ने उत्पात मचाया। इसको लेकर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार निर्वाल ने गांव जाब, बठैन व धर्मनगर में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनसे चर्चा की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    वीडियो में ग्रामीण उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर यह क्या चीज है। तो इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि बिना जांच के कुछ भी कहना गलत होगा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे इससे डरे नहीं, अफवाह न फैलाएं।

    लोग इसकी प्रमाणिक सूचना दें। उन्होंने कहा कि लोग सीधे मुझे और चौकी प्रभारियों को सूचना देें । उन्होंने लोगों से बिना अनुमति के ड्रोन उडाने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। कहा कि हो सकता है कि उत्पाती लोग भय पैदा करने के लिए ऐसा कर रहे हो। जांच की जा रही है। इसमें लोग अफवाह न फैलाकर शांति बनाने में सहयोग करें।