Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: तीन बेटियों के साथ यमुना में कूदी महिला, बच्चियों की मौत, पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो रह गए सभी दंग

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 07:56 AM (IST)

    Mathura News In Hindi मथुरा में पारिवारिक कलह में तीन बेटियों संग यमुना में कूदी मां बेटियों की मृत्यु। पति से विवाद के बाद यूं ही तीनों बेटियों के साथ यमुना में कूदने का आत्मघाती कदम नहीं उठाया। शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था। चार वर्ष से मारपीट की हद कर दी। शक है कि कोसीकलां की एक महिला से पति के अवैध संबंध हैं।

    Hero Image
    Mathura News: अस्पताल में भर्ती पूनम l जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। पति से विवाद के बाद महिला ने सोमवार देर शाम तीन बेटियों के साथ यमुना में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों बेटियों की मृत्यु हो चुकी थी। मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना के पीछे महिला को अपने पति के किसी अन्य महिला से संबंध होने का शक था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली नगर के डैंपियर नगर निवासी हरिओम की घर के पास मोबाइल व टीवी रिपेयरिंग की दुकान है। सोमवार शाम छह बजे हरिओम से पत्नी पूनम का विवाद हो गया। विवाद के बाद पूनम आठ वर्षीय पुत्री अंशिका, छह वर्षीय वंशिका और तीन वर्ष की चारू को लेकर घर से निकल गईं। वह आटो से हंसगंज इलाके में पहुंचीं। यहां कुछ देर खड़ी सोचती रहीं और फिर यमुना में छलांग लगा दी। जहां से छलांग लगाई, वहां ऊंचाई तीन फुट थी और यमुना में पानी करीब चार फुट था।

    तीन बेटियों की मौत

    महिला को छलांग लगाते देख वहां मौजूद कुछ लोग यमुना में उतर गए और चारों को बाहर निकाल लिया। तब तक तीनों बेटियां दम तोड़ चुकी थीं। सूचना पर पति हरिओम मौके पर पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने हरिओम को हिरासत में लिया है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया प्रथम दृष्टया पता चला है कि महिला को पति पर शक था कि उसके किसी अन्य महिला से संबंध हैं। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। 

    ये भी पढ़ेंः UP News: इस जिले में पोस्टमार्टम हाउस पर मिलता है लाशाें पर डिस्काउंट!, दो हजार के सौदे में 500 की छूट

    2015 में की थी शादी

    पूनम का मायका धौलपुर के नाना साहब बाड़ा इलाके में है। जनवरी 2015 में उसकी शादी हरिओम से हुई थी। हरिओम का मोबाइल व टीवी रिपेयरिंग का काम है। पूनम को शक है कि हरिओम के कोसीकलां की एक महिला से संबंध हैं। उसने उक्त महिला को रविवार को फोन पर भला-बुरा कह दिया था।

    ये भी पढ़ेंः Agra DM और BDO विवाद; साहब! 'अब हत्या न करा दी जाए, डीएम ने पद का दुरुपयोग करते हुए झूठी रिपोर्ट लिखवाई, पति व परिवार को खतरा'

    कोसीकलां की महिला सोमवार को कोतवाली पुलिस के पास मोबाइल रिकॉर्डिंग लेकर पहुंची। पुलिस ने तीनों को करीब दो घंटे तक समझाया। इसके बाद तीनों का आपस में समझौता हो गया। यहां से पूनम पति के साथ घर लौटी। घर लौटकर फिर विवाद हो गया। इसके बाद वह बच्चों को लेकर घर से निकल गई। अस्पताल में भर्ती पूनम ने बताया कि चार वर्ष से पति उसके साथ मारपीट करता था और फिर मारपीट का वीडियो बनाता था।

    खर्च नहीं देता है पति

    घर खर्च को रुपये तक नहीं देता था। घर की ईएमआइ न ही जमा की और न बिजली का बिल जमा करता था। अपना मंगलसूत्र और अंगूठी बेचकर वह बच्चों को पाल रही थी। आरोप लगाया कि पति उसके चरित्र पर भी सवाल खड़े करता था। पूनम का कहना है कि पति उसकी बेटियों को खा गया, उसके ऊपर कार्रवाई की जाए।

    comedy show banner
    comedy show banner