Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, सीढ़ियों से सामान हटाने को लेकर हुआ था विवाद

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 02:08 PM (IST)

    मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित राधा टाउन में सीढ़ियों से सामान हटाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। 62 वर्ष ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित राधा टाउन में रविवार सुबह 11 बजे एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। सीढ़ियों से सामान हटाने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद युवक ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के साथ आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीढ़ियों से सामान हटाने को लेकर विवाद, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या


    थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित राधा टाउन में 62 वर्षीय गजेंद्र सिंह ने अपने घर की सीढ़ियों के नीचे कुछ सामान रखा हुआ था। उसी सामान को हटाने को लेकर उनके मकान के ऊपरी फ्लोर में रहने वाले विष्णु से कहासुनी हो गई। कहासुनी धीरे-धीरे बढ़ती गई और विवाद इतना उग्र हो गया कि विष्णु ने आवेश में आकर गजेंद्र सिंह को गोली मार दी। इससे वह गंभीर घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली चलने से आसपास अफरा-तफरी मच गई।

    पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

    स्वजन ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। इधर इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद से आरोपित फरार हो गया है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।