मथुरा, जागरण टीम। मथुरा जिले में ढाबा संचालक को गोलियों से भून दिया। तीन युवक मोटर साइकिल पर आए और ताबड़तोड़ फरयरिंग कर संचालक की हत्या कर दी। वारदात के पीछे जमीन के बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है।

बाइक सवारों ने चलाईं गोलियां

गांव सलेमपुर निवासी लाखन चौधरी रात को अपने ढाबे पर बैठे थे। लाखन ने सौंख रोड पर अपने खेत पर ही मकान और अपना ढाबा नाम से ढाबा खोल रखा है। रात करीब दस बजे एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और लाखन को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। उनके तीन गोली लगी। एसएसपी शैलेश पांडेय ने भी घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जो मरने वाले के परिवार का ही है। इनके बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। 

Edited By: Abhishek Saxena