Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए तीन हमलावरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 10:50 AM (IST)

    Mathura Crime News In Hindi युवक एक बाइक पर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ढाबा संचालक को संभलने का मौका भी नहीं दिया। तीन गोलियां लगने से उनकी मौत हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mathura News: मथुरा में ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    मथुरा, जागरण टीम। मथुरा जिले में ढाबा संचालक को गोलियों से भून दिया। तीन युवक मोटर साइकिल पर आए और ताबड़तोड़ फरयरिंग कर संचालक की हत्या कर दी। वारदात के पीछे जमीन के बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवारों ने चलाईं गोलियां

    गांव सलेमपुर निवासी लाखन चौधरी रात को अपने ढाबे पर बैठे थे। लाखन ने सौंख रोड पर अपने खेत पर ही मकान और अपना ढाबा नाम से ढाबा खोल रखा है। रात करीब दस बजे एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और लाखन को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। उनके तीन गोली लगी। एसएसपी शैलेश पांडेय ने भी घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जो मरने वाले के परिवार का ही है। इनके बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।