Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barsana News: बरसाना में रिकॉर्ड तोड़ भीड़, राधारानी मंदिर में भारी दबाव में श्रद्धालुओं की निकली चीख

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 11:03 AM (IST)

    मंदिर समिति के रिसीवर आशीष कृष्ण शर्मा ने बताया अक्सर शनिवार व रविवार को भीड़ ज्यादा रहती है। इसके चलते वनवे की व्यवस्था की जाती है। मंदिर परिसर में लग रही अवैध दुकानें हटवाने के लिए कई बार पुलिस को अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    Hero Image

    रविवार को बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में दर्शनों को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। फोटो जागरण

    संसू, जागरण, बरसाना। तीर्थ स्थल बरसाना में रविवार को भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। सुबह से ही राधारानी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ से दबाव बनने लगा। महिलाएं व बच्चों की तो भीड़ के दबाव से चीख निकलती रही। इंटरनेट मीडिया पर भीड़ के चलते बिगड़ती मंदिर की व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने मंदिर समिति पर सवाल खड़े किए। गर्मियों में स्कूलों की छुट्टी के चलते दिल्ली एनसीआर के आसपास से श्रद्धालुओं की भीड़ राधारानी के धाम बरसाना में उमड़ रही है।
    रविवार को एकादशी पर्व के चलते सुबह से ही राधारानी मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। सिंह पौर से लेकर मंदिर परिसर तक श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। पैर रखने तक की जगह मंदिर परिसर में नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़ कंट्रोल करने के लिए एक कांस्टेबल

    हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का सिर्फ एक कांस्टेबल लगा हुआ था। वहीं मंदिर के सुरक्षा गार्ड सिर्फ निकास गेट पर थे। उमस भरी गर्मी तथा भीड़ के दबाव में बच्चे व महिलाओं की चीख निकल पड़ी। मंदिर की व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर मंदिर समिति पर सवाल खड़े किए।

    शृंगार आरती का कोई समय नहीं

    दाऊजी गौड़ ने बताया मंदिर की शृंगार आरती का कोई समय नहीं है। वहीं बाइक मंदिर के गेट तक पहुंच जाती हैं। इससे श्रद्धालुओं को निकलने में भारी परेशानी होती है। कन्हैया ठाकुर ने बताया जयपुर मंदिर से लेकर राधारानी मंदिर गेट तक तथा मंदिर परिसर में दर्जनों अवैध दुकानें लगने से रास्ता अवरूद्ध होता है। इससे श्रद्धालुओं के निकलने तक को जगह नहीं रहती है। मंदिर समिति के रिसीवर आशीष कृष्ण शर्मा ने बताया अक्सर शनिवार व रविवार को भीड़ ज्यादा रहती है। इसके चलते वनवे की व्यवस्था की जाती है। मंदिर परिसर में लग रही अवैध दुकानें हटवाने के लिए कई बार पुलिस को अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।