यदुवंशियों की लट्ठ पूजा से गूंज उठी नरी सेमरी
यदुवंशियों ने की देवी मैया की लट्ठों से पूजा नरी के ग्रामीण देवी भक्त आए सजधज कर ...और पढ़ें

छाता(मथुरा), संसू। गांव नरी सेमरी स्थित देवी मंदिर पर यदुवंशियों ने शनिवार को रामनवमी पर भक्तों ने परंपरागत लट्ठों से पूजा की। ग्रामीण बैंडबाजों की धुनों पर भक्त मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे और देवी के दर्शन कर मन्नत मांगी। भक्तों के हाथों में लाठी, फरसा, बल्लम आदि शस्त्र थे।
इधर, पुलिस फोर्स ने मेला परिसर में लगी दुकानों को बंद करा दिया तथा ग्रामीणों के लिए हाईवे से लेकर मां के भवन तक रास्ते को साफ करा दिया। दोपहर 2.50 बजे पहुंचे सॉखी, अलवाई, नरी, रहेडा के लोगों ने लठ्ठ पूजा की। मंदिर महंत मोहित ठाकुर, शेरपाल, मान सिंह, कुशल, किशन सिंह, पप्पू, अजय सिंह ने बताया कि हर वर्ष नवरात्र में अष्टमी के दिन देवी मैया का मेला लगता है। पांच गांवों के लोग सज-धजकर हाथों मे शस्त्र लेकर आते हैं और शौर्य प्रदर्शन करते हैं। इस अनोखी लट्ठ पूजा को देखने बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। उपजिलाधिकारी रामदत्तराम, सीओ जगदीश कालीरमन, कोतवाली प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा, मेला प्रभारी वेदपाल सिंह, एसआइ प्रवेन्द्र कुमार, संदीप सिंह, मेला परिसर में कल्यान सिंह, ठा. अभयपाल सिंह, गिर्राज, कल्लन सिंह, अशोक भार्गव, राजू भार्गव, रामहेत भगतजी ने व्यवस्थाओं को कंट्रोल किया। पुलिस की व्यवस्था भी दुरस्त रही। जगह-जगह पानी के प्याऊ लगे हुए थे। भंडारे चल रहे थे। देवी मंदिर भवन में कन्या लांगुरा की पूजा और देवी कुंड के किनारे बच्चों का मुंडन संस्कार चल रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।