Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    75 साल की उम्र के बावजूद हेमा मालिनी को भाजपा ने क्यों दिया टिकट? इसलिए हाइकमान ने दिखाया भरोसा- यह है वजह

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 08:42 PM (IST)

    बीते वर्ष अक्टूबर में मथुरा से दो बार सांसद हेमा मालिनी की उम्र 75 हो गई थी ऐसे में उन्हें इस बार टिकट मिलने में संशय था। इसे लेकर कई दावेदार तैयार थे। लेकिन बीते वर्ष नवंबर में सांसद हेमा द्वारा कृष्ण भक्त मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पहुंचे। डेढ़ घंटे तक हेमा मालिनी का नृत्य देखा।

    Hero Image
    75 साल की उम्र के बावजूद हेमा मालिनी को भाजपा ने दिया टिकट, इसलिए हाइकमान ने दिखाया भरोसा

    जागरण संवाददाता, मथुरा: फिल्म अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनीं हेमा मालिनी को तीसरी बार लोकसभा पहुंचाने के लिए भाजपा ने अपनी उम्मीदवार बनाया। इस बार खुद हेमा कृष्ण की नगरी से फिर चुनाव लड़ने को इच्छुक थीं। सीधे प्रधानमंत्री तक मजबूत पकड़ और साफ-सुथरी छवि ने तीसरी बार हेमा को टिकट दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते वर्ष अक्टूबर में मथुरा से दो बार सांसद हेमा मालिनी की उम्र 75 हो गई थी, ऐसे में उन्हें इस बार टिकट मिलने में संशय था। इसे लेकर कई दावेदार तैयार थे। लेकिन बीते वर्ष नवंबर में सांसद हेमा द्वारा कृष्ण भक्त मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पहुंचे। डेढ़ घंटे तक हेमा मालिनी का नृत्य देखा। बस तभी से उनकी नेतृत्व में मजबूत पकड़ का अंदाजा राजनीतिक लोगों को हो गया था। उनकी टिकट इस बार भी करीब-करीब पक्की मानी जा रही थी।

    सांसद ने खुद कई बार तीसरी बार भी लड़ने की इच्छा जताई थी। उन्होंने ये भी कहा था कि मथुरा से टिकट नहीं मिली, तो वह कहीं और से चुनाव नहीं लड़ेंगी। तीन बार सांसद रहे चौधरी तेजवीर सिंह को राज्यसभा सदस्य बनाने से जाट समाज से दावेदारी कमजोर हो गई थी, लेकिन सांसद हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र जाट समाज से हैं, तो खुद ब्राह्मण और महिला हैं। ऐसे में अन्य के मुकाबले उनकी दावेदारी सबसे मजबूत रही।