CM Yogi Mathura Visit: 19 सितंबर को दीनदयाल धाम आ सकते हैं सीएम योगी, आगमन की तैयारियां तेज
दीनदयाल धाम में 18 सितंबर से चार दिवसीय मेले की तैयारी तेज़ है। 19 सितंबर को युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं और युवाओं को संबोधित कर सकते हैं। मेले का शुभारंभ 18 सितंबर को कलश यात्रा से होगा जबकि समापन 21 सितंबर को भजन संध्या के साथ होगा। मुख्यमंत्री के आने की स्वीकृति से आयोजकों में उत्साह है।

जागरण संवाददाता, फरह (मथुरा)। दीनदयाल धाम में 18 सितंबर से आयोजित चार दिवसीय मेला की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेले में 19 सितंबर को आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं। वह यहां युवओं को भी संबोधित कर सकते हैं। इसकी तैयारी आयोजकों ने शुरू कर दी है। मेला में चार दिन तक कार्यक्रम होंगे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सोहनलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने बताया चार दिवसीय मेले के आयोजन से जुड़ी तैयारी शुरू हो गई है। मेले का शुभारंभ 18 सितंबर को कलश यात्रा के साथ होगा, जबकि समापन 21 सितंबर को शाम सात बजे भजन संध्या के साथ किया जाएगा।
उन्होंने बताया, 19 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति महोत्सव में विराट युवा सम्मेलन का आयोजन होगा। दोपहर 12 इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता करेंगे। वे युवाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आने की स्वीकृति समिति को मिल गई है। चार दिवसीय मेला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेला परिसर को सजाने के साथ प्रदर्शनी स्थल तैयार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।