Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir: देवशयनी एकादशी पर बांकेबिहारी के दर्शन को पहुंचे भक्त, भीड़ का दबाव से बिगड़े हालात

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 03:42 PM (IST)

    देवशयनी एकादशी पर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जिससे हालात बिगड़ गए। पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को बैरियर पर रोकने से उमस भरी गर्मी में उनकी हालत खराब हो गई। दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिस व्यवस्था के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के अंदर फूलबंगला में विराजित ठाकुरजी के दर्शन करते श्रद्धालु। जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। देव शयनी एकादशी पर रविवार को ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर पहुंची तो पुलिस की व्यवस्था ने श्रद्धालुओं की हालत खराब करके रख दी। 

    उमसभरी गर्मी में पुलिस के बैरियर पर जबरन श्रद्धालुओं को रोका जा रहा था। जबकि मंदिर के अंदर प्रांगण में श्रद्धालु बड़ी राहत के साथ दर्शन कर रहे थे। ऐसे में उमसभरी गर्मी और भीड़ के दबाव में महिलाओं, बच्चों व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की हालत खराब होती रही, जबकि बैरियर पर खड़े पुलिसकर्मी उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दे रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिली। देव शयनी एकादशी पड़ने के कारण दिल्ली, एनसीआर व अन्य प्रांतों के श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालु भी ठाकुर बांकेबिहारीजी के दर्शन को मंदिर पहुंच गए। 

    मंदिर के बाहर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी संभाले पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को बैरियर पर रोकना शुरू कर दिया। जबकि मंदिर के अंदर प्रांगण में फूलबंगला में विराजित ठाकुरजी के दर्शन श्रद्धालु बड़े आराम से कर रहे थे। 

    मंदिर के अंदर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे, जबकि पुलिसकर्मियों की दिलचस्पी श्रद्धालुओं को बैरियर पर रोकने के प्रति अधिक दिखाई दे रही थी। 

    बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को रोक रहे थे। तो पीछे से श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही थी। ऐसे में बैरियर से पहले भीड़ का दबाव और उमस ने श्रद्धालुओं की हालत खराब कर दी। 

    विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बना रहा। जबकि मंदिर के अंदर बड़ी राहतभरे दर्शन श्रद्धालुओं को हो रहे थे।