Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्दी उतरवा दूंगा... दारोगा को धमकी देने वाले रीलबाज गिरफ्तार, थाने पहुंचे गोरक्षकों ने किया हंगामा

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 07:22 AM (IST)

    वृंदावन में, शराब ठेकों को बंद कराने और पुलिस को धमकी देने के आरोप में एक गोरक्षक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद, कई गोरक्षकों ने थाने के बाहर हंगामा किया और आरोपी को निर्दोष बताते हुए रिहा करने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    थाने पर पहुंचे लोग।

    संवाद सूत्र, जागरण, वृंदावन। सुनरख शराब के तीन ठेकों को एक घंटे बंद कराकर हंगामा करने व मुकदमा दर्ज होने के बाद दारोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाले रीलबाज गोरक्षक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी होने पर डेढ़ दर्जन गोरक्षक रात साढ़े आठ बजे थाने के बाहर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। गोरक्षक आरोपितों को निर्दोष बताते हुए रिहा करने की मांग कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनरख शराब ठेके को बंद कराकर किया था हंगामा


    दिल्ली के छतरपुर से चलकर आई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समापन पर मंच से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ब्रज से शराब और मांस की दुकानों को बंद करने की अपील की थी। इसके दूसरे दिन 17 नवंबर को रात आठ बजे कथित गोरक्षक बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सुनरख मार्ग स्थित तीन शराब की दुकानों पर पहुंचे और आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। दुकानों के शटर गिराकर बैठ गए।

    पांच नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ हुआ था मुकदमा

    सेल्समैन जितेंद्र कुमार ने वृंदावन थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि दो गाड़ी में सवार होकर दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, शिब्बो, कपिल व अक्कू पंडित व 10 से 15 अज्ञात ठेके पर आए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जैंत थाना क्षेत्र के सुनरख निवासी शिब्बो और कपिल को गिरफ्तार कर लिया। दक्ष चौधरी ने एसएसआइ अभय शर्मा को फोन पर वर्दी उतरवाने की धमकी दी। सोमवार को पुलिस ने दक्ष चौधरी और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी पर डेढ़ दर्जन गोरक्षक वृंदावन थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।

    अलीगढ़ से आए आजाद हिंद शक्ति सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन चौहान ने कहा कि दक्ष और उनके साथी निर्दोष हैं। उन पर चौथ जैसी लूट का आरोप गलत है। थाने पर हनुमानगढ़ी के बाबा बवंडर बाबा, विष्णु गुर्जर, जग्गा ठाकुर, लव पंडित, अवनीश प्रताप चौहान, मोहन चौहान, मुजफ्फरनगर शिवसेना युवा जिला अध्यक्ष शेंकी शर्मा आदि मौजूद रहे। इस संबंध में सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।