Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    61 मिले कोरोना संक्रमित, 2223 हुए पॉजिटिव मरीज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Aug 2020 10:34 PM (IST)

    मथुरा जासं। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2223 हो गई है। वहीं 48 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए।

    61 मिले कोरोना संक्रमित, 2223 हुए पॉजिटिव मरीज

    जागरण संवाददाता, मथुरा: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2223 हो गई है। वहीं 48 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि राधे धाम वृंदावन, एमआर नगर, बेस्ट प्रताप नगर, मनोज नगर महोली रोड निवासी दपंति व एक बेटा,अशोका सिटी, स्टेट बैंक राधाकुंड, छाता, बलदेव, महाविद्या कॉलोनी, कोसीकलां से दो, दतिया, वृंदावन के महिला आश्रय सदन निवासी दो महिला, ब्रज धाम कॉलोनी निवासी पांच, कोसी थाना पुलिसकर्मी, पुष्पांजलि द्वारिका निवासी दो, लाल दरवाजा, अंबाखार मुहल्ले, गोविदनगर, राधा निवास वृंदावन से दो, छाता, कृष्णा विहार कॉलोनी, राया, मनोज नगर महोली रोड, मथुरा से नौ, पुलिस लाइन, नौहझील, गोवर्धन से दो, फरह, धाना शमशाबाद, कोसी, प्रताप नगर, बिहारीपुरम, एमआर नगर, गोविदनगर, राधेपुरम स्टेट, जनकपुरी महोली रोड से एक एक मरीज कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब तक जिले में 1620 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए है। वहीं 47 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब जिले में 556 एक्टिव केस हो गए है।