Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bankebihari Mandir में बुजुर्ग, बच्चों और बीमार श्रद्धालुओं को न लाएं, आखिर क्यों करनी पड़ी प्रबंधन को अपील

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 07:30 AM (IST)

    Mathura News वृंदावन में आराध्य के दर्शन को आए हैं भीड़ में मास्क तो लगा लें। कोविड के प्रसार को देख मंदिर प्रबंधन ने जारी की है गाइड लाइन। दर्शन को बच्चे और बुजुर्ग भी पहुंचे किसी ने नहीं लगाया मास्क।

    Hero Image
    Mathura News:बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश, दिल्ली-एनसीआर से आते हैं सैकड़ों श्रद्धालु

    संवाद सहयोगी, वृंदावन-मथुरा। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन भी सतर्क हो गया है। देश भर से आ रहे श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर ही मंदिर आने की अपील की गई है। इसके लिए गाइड लाइन भी जारी की गई। लेकिन इसके अगले ही दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने अपील को दरकिनार कर दिया। भीड़ के बीच बिना मास्क के श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन किए। ऐसे हालात में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जारी की गाइड लाइन, मंगलवार को टूटी

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। भीड़ के बीच यहां भी संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने सोमवार को गाइड लाइन जारी कर श्रद्धालुओं से मंदिर में मास्क लगाकर आने की अपील की थी।

    वहीं बुजुर्ग, बच्चों और बीमार श्रद्धालुओं को मंदिर न लाने को कहा। इस अपील का असर मंगलवार को नहीं दिखाई दिया। सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर की ओर बढ़ी। इसमें बुजुर्ग भी थे और बच्चे भी। लेकिन कोरोना के मामलों से पूरी तरह बेपरवाह दिखाई दिए।

    अपील करने पर भी नहीं दिखा असर

    श्रद्धालुओं ने मास्क नहीं लगाया था। धक्का-मुक्की करते हुए श्रद्धालु मंदिर के अंदर पहुंचे तो यहां भी मास्क का प्रयोग नहीं किया। बाक्ससुरक्षाकर्मियों की अपील भी नहीं मानी मंदिर प्रबंधन की अपील को किनारे कर श्रद्धालु बिना मास्क के मंदिर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने मास्क पहनने की अपील की। लेकिन उनकी भी श्रद्धालुओं ने नहीं सुनी।

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। लोगों से स्वत: जागरूक होकर मास्क लगाने को कहा गया है। श्रद्धालुओं को व्यक्तिगत रूप से भी मंदिर प्रबंधन जागरूक करेगा। -उमेश सारस्वत, प्रबंधक।