By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 03 Mar 2025 09:08 PM (IST)
बरसाना की प्रसिद्ध लड्डू होली में इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। सीएम के कार्यक्रम की पुष्टि होते ही अधिकारियों की टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला क्षेत्र को सात जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और अधूरे कामों को समय से पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
जागरण संवाददाता, बरसाना। बरसाना की जगप्रसिद्ध लठामार होली से ठीक एक दिन पहले होने वाली लड्डू होली में सात मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। सीएम के कार्यक्रम की हरी झंडी मिलते ही अधिकारियों की टीम बरसाना दौड़ पड़ी। मेला क्षेत्र को सात जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम करने के साथ ही अधूरे कार्यों को भी समय से पहले पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि सीएम का अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। मंडलायुक्त ने सोमवार को बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
लड्डू होली और लठामार होली को लेकर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा व मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में संयुक्त रूप से तैयारियों की समीक्षा की।
साफ-सफाई का भी रखें ख्याल
शैलजाकांत मिश्रा ने कहा कि पुलिस श्रद्धालु के भाव से ड्यूटी करे। अधिशासी अधिकारी बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करें। बेसहारा पशुओं को पकड़ा जाए, मेला क्षेत्र में अधिकाधिक दिशा सूचक चिन्ह लगाए जाएं, पुलिस अधीक्षक यातायात और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की संयुक्त टीम सभी पार्किंगों में गाड़ी खड़ी कराएंगे, कोई भी पार्किंग खाली न रहे, रोड पर गाड़ी खड़ी नहीं होनी चाहिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि ईओ नगर पंचायत पब्लिक एड्रेस सिस्टम की गुणवत्ता उच्च स्तर की करने की व्यवस्था करें। नगर की सजावट में एमवीडीए नगर पंचायत का सहयोग करेगी। पार्किंग के साथ मंदिर में बैरिकेडिंग मजबूत बनाने के निर्देश दिए। सेल्फी प्वाइंट, सांस्कृतिक मंच भी बनेगा।
अधिकारियों ने गोवर्धन रोड पर स्थित एक खेत में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण भी किया। राधारानी मंदिर के आने-जाने वाले मार्ग देखे। राधाबिहारी इंटर कालेज में रंगोत्सव होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ करीब ढाई घंटे तक बरसाना में रहेंगे।
वह रोप वे से मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। मंदिर में भी श्रद्धालुओं को संबोधित कर सकते हैं। वह अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सात मार्च को सुबह दस बजे सीएम बरसाना पहुंच जाएंगे।
चौथी बार बरसाना आ रहे योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ चौथी बार बरसाना आ रहे हैं। वह सबसे पहले 2018 में लठामार होली में आए थे। फिर 2020 में लड्डू होली के दौरान बरसाना आए। 2022 में संत विनोद बाबा से मिलने उनके आश्रम पहुंचे।
अफसरों ने डाला बरसाना में डेरा
सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने कार्य पूरे करने के लिए बरसाना में डेरा डाल दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।