CM Yogi Aditya Nath ने दिया वन निगम इटावा की टीम को निलंबित करने का निर्देश, सड़क चौड़ीकरण में नहीं कटे पेड़
CM Yogi Aditya Nath श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन के बाद सीएम योगी ने वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होंने यमुना एक्सप्रेस से मथुरा रोड वाया जमुना पार का चौड़ीकरण न होने पर नाराजगी जताई।

मथुरा, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अफसरों को जमकर फटकारा। काम के प्रति पूरी तरह से लापरवाही पर सीएम ऐसे नाराज हुए कि अफसरों की आवाज नहीं निकल सकी। यमुना एक्सप्रेस वे से मथुरा रोड पर अभी तक चौड़ीकरण न होने पर अफसरों से सवाल पूछा, तो जवाब मिला, वन निगम की टीम पैसे जमा करने के बाद भी पेड़ नहीं काट रही है। ऐसे में चौड़ीकरण का काम नहीं हो पा रहा है। नाराज सीएम ने लखनऊ फोन कर वन निगम इटावा की टीम को निलंबित कर वहां नए अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन के बाद सीएम योगी ने वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होंने यमुना एक्सप्रेस से मथुरा रोड वाया जमुना पार का चौड़ीकरण न होने पर नाराजगी जताई। अधिकारियों से पूछा कि ये रोड स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक बना क्यों नहीं। अधिकारियों ने जवाब दिया कि वन निगम इटावा की टीम को पेड़ काटने हैं। लेकिन अभी तक पेड़ नहीं काटे गए हैं। इससे सीएम नाराज हो गए. बोले, ऐसी टीम नहीं चाहिए। उन्होंने लखनऊ में अधिकारियों को फोन कर इटावा वन निगम की टीम को निलंबित करने के निर्देश दिए। कहा कि यहां दूसरे अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। सीएम के तेवर देख आज अधिकारियों का पसीना छूट गया। उन्होंने कहा कि ब्रज के विकास को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बात को अधिकारी ध्यान में रखें। उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कत पर आज फिर अधिकारियों को फटकार लगाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।