Vrindavan News: बांकेबिहारी मंदिर में दिल्ली के श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों में झड़प, दो चोटिल
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान दिल्ली से आए श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प हो गई। धक्का-मुक्की के दौरान एक महिला समेत दो श्रद्धालु घायल हो गए। श्रद्धालुओं का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की जबकि गार्डों का कहना है कि श्रद्धालुओं ने उनके साथ अभद्रता की। दोनों पक्षों ने वृंदावन कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

संवाद सहयोगी, वृंदावन। सोमवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दिल्ली से दर्शन करने आए श्रद्धालु और सुरक्षा गार्ड के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें एक महिला सहित दो श्रद्धालु चोटिल हो गए। कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है।
दिल्ली के शालीमार गार्डन निवासी अशोक सबलोक परिवार के साथ सोमवार दोपहर को दर्शन करने बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। दर्शन करने के दौरान वह मौजूद सुरक्षा सुरक्षा गार्ड राकेश एवं महेश चंद्र ने श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाने के लिए धकेला। इसे लेकर अशोक ने विरोध जताया। तभी सुरक्षा गार्ड अशोक सब लोग और उनके परिवार के साथ विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
काले कपड़ों में तैनात सुरक्षा गार्ड ने की मारपीट
श्रद्धालु अशोक की पत्नी रेनू ने बताया कि मंदिर में भीड़ नहीं थी हमारा परिवार बांके बिहारी लाल के दर्शन कर रहा था, तभी वहां मौजूद काले कपड़ों में सुरक्षा गार्ड और कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट कर दी गाली गलौज की बाल खींचे और नीचे गिरा लिया। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस संबंध में वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी है।
वहीं बांके बिहारी मंदिर के निजी सुरक्षा गार्ड प्रभारी अटल बाबू यादव ने बताया कि सुरक्षा कार्ड श्रद्धालुओं को आगे बढ़ा रहे थे, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया श्रद्धालुओं ने सुरक्षा गार्ड से अभद्रता की और मारपीट की है इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।