Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु-सुरक्षा गार्ड भिड़े, द‍िल्ली से आई महिला श्रद्धालु के कपड़े फाड़े; तीन घायल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:38 PM (IST)

    वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान दिल्ली के श्रद्धालु परिवार और सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प हो गई। मारपीट में महिला श्रद्धालुओं के कपड़े फट गए और तीन लोग घायल हो गए। आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने धक्का-मुक्की की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    Hero Image
    बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालु -सुरक्षा गार्ड भिड़े।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर मंगलवार को फिर जंग का मैदान बन गया। दिल्ली के श्रद्धालु परिवार के साथ महिला सुरक्षा गार्ड भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। महिला श्रद्धालुओं के कपड़े फट गए। सुरक्षा गार्ड ने एक महिला को खींचकर चौकी ले गए और मुकदमा लिखाने की धमकी दी। मारपीट में तीन श्रद्धालु घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस ने शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांडव नगर दिल्ली निवासी बेबी पांडेय अपनी साथी नीलम अस्थाना, आकांक्षा अस्थाना, लीना अस्थाना एवं रजनीकांत अस्थाना के साथ मंगलवार सुबह करीब आठ बजे ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। महिला श्रद्धालु का आरोप है कि मंदिर में तैनात एक महिला सुरक्षा सुरक्षा गार्ड ने दर्शन करने के दौरान धक्का दिया।

    इसका विरोध करने पर वहां तैनात अन्य सुरक्षा गार्ड भी मौके पर आए गए और उनसे और उनके साथियों से मारपीट शुरू कर दी। इस बीच नीलम के कपड़े भी फाड़ दिए। मंदिर के सुरक्षा गार्डों ने गाली-गलौच कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस घटना में आकांक्षा, नीलम और लीना घायल हो गईं। घायलों को खींचते हुए सुरक्षा गार्ड बांकेबिहारी पुलिस चौकी ले गए।

    सुरक्षा गार्ड की पिटाई और उनकी धमकी से आस्था लेकर दर्शन करने आए श्रद्धालु मानसिक दबाव में आ गए और भयभीत हो गए। दोनों ही पक्ष कोतवाली पहुंचे। यहां कोतवाली प्रभारी ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

    कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच हलचल मच गई। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा गार्ड द्वारा धक्का देने को लेकर श्रद्धालुओं से महिला गार्ड का विवाद हो गया। जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की सुनी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- एक करोड़ के लोन के बदले मांग रही थी चार लाख की रिश्वत, यूको बैंक की मैनेजर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार