जयपुर-बरेली हाईवे पर बड़ा हादसा: केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग, दो दमकलकर्मी झुलसे
मथुरा के जयपुर-बरेली हाईवे पर मनोहरपुर गांव के पास केमिकल से भरा टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के दौरान एफएसओ किशन सिंह और फायरमैन शकीरा झुलस गए। टैंकर में चार टैंक थे जिनमें से एक धमाके के साथ फट गया बाकी में भी विस्फोट का खतरा है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। जयपुर-बरेली हाईवे पर बुधवार सुबह साढ़े चार बजे तब अफरा-तफरी मच गई, जब राया की ओर से आ रहा केमिकल से भरा एक टैंकर गांव मनोहरपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही टैंकर में आग भड़क उठी और देखते ही देखते ऊंची लपटें उठनी लगीं।
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग इतनी विकराल थी कि टैंकर का एक टैंक जोरदार धमाके के साथ फट गया।
इस बीच आग बुझाने के प्रयास में जुटे एफएसओ किशन सिंह और फायरमैन शकीरा झुलस गए। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि टैंकर में भरा रसायन आग को और भड़का रहा है। इससे स्थिति पर नियंत्रण पाना बेहद मुश्किल हुआ है।
यह भी पढ़ें- Mathura News: संदिग्ध परिस्थिति में गुजरात के श्रद्धालु की मृत्यु, होटल के बाथरूम में मृत मिले
टैंकर में चार टैंक थे, जिनमें से एक फट चुका है, जबकि बाकी टैंकों में भी विस्फोट का खतरा बना हुआ है। पुलिस, दमकल और रिफाइनरी की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि टैंकर सम्भल से मथुरा रिफाइनरी जा रहा था।पुलिस ने सुरक्षा के तौर पर यातायात रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि धमाका इतनी तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आग की ऊंची लपटें और घना धुआं दूर से साफ नजर आ रहा था। टैंकर एथनाल केमिकल से भरा बताया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।