Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Expressway Accident: पांच युवकों के जिंदा जलने से मौत का खुलेगा राज; डीएम ने कहा, तीन विभाग की टीम करेगी जांच

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 09:27 AM (IST)

    Expressway Accident बस में सवार यात्री भी नहीं समझ पाए थे कि हादसा की वजह क्या रही। कुछ यात्रियों का कहना था कि चालक बस को मोड़ रहा था तभी हादसा हो गया। वहीं कुछ लोग टायर पंचर होने की बात कह रहे थे। एसएसपी का कहना है कि टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर मुड़ गई थी और हादसा हो गया।

    Hero Image
    यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में पांच युवकों की मौत।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। कार में जिंदा जलते युवकों को देख हर कोई कांप उठा। मगर, कार सवारों को न तो खुद बचने का मौका मिला और न ही अन्य किसी को बचाने का समय। जब तक ग्रामीण व पुलिस पहुंची, बहुत देर हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ग्रामीणों ने साहस जुटाया, लेकिन आग की लपटें देख पुलिस ने उन्हें रोक दिया। सैकड़ों लोगों की आंखों के सामने पांचों युवकों की जिंदगी खत्म हो गई। बस में आग देख यात्री खिड़की से कूदने लगे। बहुत लोगों के सामान रह गया। भगदड़ में कई चोटिल हो गए। एक्सप्रेसवे पर करीब तीन किमी लंबा जाम लग गया।

    Read Also: UP Politics: कौन हैं रामजी लाल सुमन, जिन्हें सपा ने बनाया राज्यसभा प्रत्याशी, गठबंधन टूटने के बाद अखिलेश यादव की एससी वोट में सेंध

    सड़क पर तिरछी खड़ी थी बस

    पुलिस के अनुसार, टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क पर तिरछी खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रही फिरोजाबाद के युवकों की कार बस के डीजल टैंक से टकरा गई। इससे टैंक और कार की बैटरी फटने से दोनों वाहनों में आग लग गई। टक्कर लगते ही बस में सो रहे अधिकांश यात्री जाग गए। आग का शोर मचा तो यात्री बदहवास जान बचाने के प्रयास में जुट गए। अधिकांश यात्री खिड़की से नीचे कूद गए। इससे करीब एक दर्जन यात्री को चोट आई है।

    ये भी पढ़ेंः Expressway Accident: हादसे में पांच की मौत; जियो कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर थे अंशुमान यादव, ब्ला-ब्ला एप से सवार हुए तीन युवक

    पूरी तहर आग में जली बस

    बस सवार यात्री जैसे ही बाहर निकले और फिर पीछे मुड़कर देखा तो आग ने पूरी बस व कार को अपने आगोश में ले लिया। बस सवार यात्री सत्यप्रकाश ने बताया कि हादसे के पहले एक ढाबे पर बस रुकी थी। आपाधापी और भगदड़़ में यात्रियों का बैग बस में ही छूट गया। किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचाई।

    बांग्लादेश से ताजमहल देखने आए राहत ने बताया कि वह वापस दिल्ली जा रहे थे। अचानक बहुत तेज धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। इसके बाद बस के ड्राइवर, कंडक्टर व अन्य यात्री दूसरे वाहनों से गंतव्य को चले गए। बस में 40 यात्री थे। राहत पहुंचने तक कार सवार जिंदा जलकर मर चुके थे। आग बुझाने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। पुलिस स्लीपर बस के ट्रांसपोर्ट मालिक, ड्राइवर व कंडक्टर के नाम व पते की जानकारी के साथ ही घटना का मुख्य कारण भी पता कर रही है।

    Read Also: मौलाना तौकीर पर भाजपा नेता राजेश अग्रवाल का पलटवार: कहा- जल्द होगी बड़ी कार्रवाई ‘चुनाव से पहले हमेशा होता बवाल कराने का प्रयास’

    तीन विभाग की टीम करेगी जांच

    डीएम डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा हादसा दु:खद है। हादसा क्यों हुआ, क्या कारण रहा, इसकी जांच कराई जाएगी। एआरटीओ, लोनिवि और पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आख्या के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।