Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: 5 वर्ष से हिंदू नाम से रेस्टोरेंट चला रहा था भूरा खान, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 02 Jun 2025 11:42 AM (IST)

    बरसाना में एक भोजनालय में शौचालय के पानी से बर्तन धोने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भोजनालय संचालक भूरा खान को गिरफ्तार कर लिया। खाद्य सुरक्षा ...और पढ़ें

    Hero Image
    भूरा खान, संचालक और बर्तन साफ नाबालिग। फोटो सौ. पुलिस विभाग

    संवाद सूत्र, जागरण, बरसाना। तीर्थ स्थल बरसाना में शौचालय के गंदे पानी से भोजनालय के बर्तन साफ कर उसमें श्रद्धालुओं को खाना परोसने के मामले में गिरफ्तार भोजनालय संचालक भूरा खान रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भोजनालय से पनीर का नमूना लिया है। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग कार्रवाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर कई दिनों से एक भोजनालय का वीडियो प्रसारित हो रहा था, जिसमें एक लड़का शौचालय में बैठकर भोजन की थाली को गंदे पानी से साफ कर रहा था। प्रसारित वीडियो को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को पुलिस ने गोवर्धन रोड पर स्थित बीके ब्रजवासी फैमिली रेस्टोरेंट को बंद कराया। वहीं उसके संचालक भूरा खान निवासी शेरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

    एक नाबालिग को कराया था मुक्त

    इस दौरान श्रम विभाग की टीम बुलाकर कार्रवाई कराते हुए एक नाबालिग को मुक्त कराया गया। रविवार को पुलिस ने भोजनालय संचालक भूरा खान को जेल भेज दिया। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी भोजनालय से पनीर का नमूना लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने बताया भूरा खान गोवर्धन रोड पर बीके बृजवासी फैमिली रेस्टोरेंट के नाम से भोजनालय चला रहा था।

    भोजनालय का एक वीडियो देखा गया, जिसमें एक लड़का शौचालय में बैठकर गंदे पानी से बर्तन साफ कर रहा था। कार्रवाई करते हुए भोजनालय को बंद करा दिया। वहीं संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त डीपी सिंह ने बताया, पनीर का सैंपल लिया है, जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    पांच वर्ष से हिंदू धार्मिक नाम से भोजनालय चला रहा था भूरा खान, लोगों में आक्रोश

    गोवर्धन रोड पर शेरगढ़ निवासी भूरा खान बीके ब्रजवासी फैमिली रेस्टोरेंट पांच वर्ष से चला रहा था। नाम बदलकर भोजनालय चलाने वाले भूरा खान के खिलाफ हिंदू संगठन में आक्रोश है। मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह ने कहा धार्मिक नगरी में पांच साल से एक मुस्लिम भोजनालय चला रहा था। जिसकी तरफ किसी का गौर तक नहीं था। उक्त व्यक्ति द्वारा श्रद्धालुओं की भावना के साथ खिलवाड़ किया गया था।

    कड़ा एक्शन होना चाहिए

    पंडित बाबा ने कहा कि राधा की नगरी में धर्म बदलकर भोजनालय चलाने वाले ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। वहीं सबसे हैरानी की बात तो यह है कि उक्त व्यक्ति पांच साल से बरसाना में भोजनालय चला रहा था। भाजपा नेता रनवीर ठाकुर ने कहा कि जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं अन्य भोजनालयों को भी चेक किया जाना चाहिए।

    बजरंग दल के नेता गोपाल ठाकुर ने कहा कि बरसाना में तमाम चल रहे भोजनालयों की भी जांच होनी चाहिए, क्योंकि विशेष समुदाय के लोग हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ करते है।