दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड को चोरी का मोबाइल गिफ्ट कर गया प्रेमी, घर पहुंची मथुरा जीआरपी तो लड़की ने तोड़ा फोन
Mathura Crime News प्रेमिका को उपहार में दे दिया चोरी का मोबाइल जीआरपी घर पहुंची तब पूरा खेल सामने आया। युवती ने बताया कि प्रेमी ने उसे गिफ्ट किया था। युवती ने डर की वजह से मोबाइल को तोड़ने की बात कही है।