Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा का सियासी रण हुआ रोचक, हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस ने ओलंपिक मेडल विजेता विजेंद्र सिंह पर लगाया दांव

    मुक्केबाज विजेंदर सिंह को कांग्रेस मथुरा से बनाएगी प्रत्याशी। विजेंदर सिंह ने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और पदक जीता। हरियाणा के भिवानी के रहने वाले विजेंदर भी मथुरा से चुनाव लड़ने को उत्साहित हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर राधे-राधे लिखकर इसका संकेत दिया। शनिवार को उन्होंने फिर एक्स पर लिखा कि जनता जहां से चाहेगी हम तैयार हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 30 Mar 2024 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    मुक्केबाज विजेंदर सिंह को कांग्रेस मथुरा से बनाएगी प्रत्याशी

    जागरण संवाददाता, मथुरा : फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के मुकाबले कांग्रेस दमदार चेहरे के रूप में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह पर दांव लगाएगी। केंद्रीय चुनाव कमेटी ने विजेंदर सिंह का मथुरा से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नाम लगभग तय कर लिया है। आज देर रात तक इसकी घोषणा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा से तीसरी बार मैदान में हेमा मालिनी

    भाजपा ने तीसरी बार मथुरा से हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया है। सपा-कांग्रेस गठबंधन से ये सीट कांग्रेस के खाते में आई है। ऐसे में कांग्रेस हेमा मालिनी के मुकाबले भी स्टार उतारने की तैयारी में है। मुक्केबाज विजेंदर सिंह का नाम लगभग तय कर दिया गया है।

    चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंःLok Sabha Election: राहुल गांधी की मुहिम को चुनाव से पहले झटका दे गए पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल, समर्थकों समेत कांग्रेस छोड़ी

    विजेंदर भी मथुरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। शनिवार को उन्हें कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी भी मिल गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि विजेंदर सिंह का नाम मथुरा से प्रत्याशी के रूप में तय कर दिया गया है। शनिवार रात या फिर रविवार को उनके नाम की अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी।