Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिट्टा ने यूपी के अपराधियों के लिए सुझाया बुलेट फार बुलेट का फार्मूला

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 05:40 PM (IST)

    एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि पुलिस को गोली का जवाब गोली से देना चाहिए अन्यथा उप्र में कानून व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है।

    बिट्टा ने यूपी के अपराधियों के लिए सुझाया बुलेट फार बुलेट का फार्मूला

    मथुरा (जेएनएन)। एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि पंजाब की तरह पुलिस को गोली का जवाब गोली से देना चाहिए, अन्यथा उप्र में कानून व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है। बदमाशों का कोई मजहब नहीं है, लिहाजा उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए। वह शनिवार को यहां कोयला गली में 15 मई को हुए दोहरे हत्याकांड के पीडि़त परिजनों से मुलाकात करने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें-यूपी की राजधानी में योगी का एक्शन 

    डैंपीयर नगर सराफा व्यापारी मेघ अग्रवाल के शोकाकुल परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री बिट्टा ने कहा कि यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दो परिवारों के बेटे चले गए। योगी सरकार कानून व्यवस्था में सुधार का दावा कर रही है, पर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जब तक यहां पंजाब की तरह गोली का जवाब गोली से नहीं दिया जाएगा, तब तक यह सिलसिला चलता रहेगा। बदमाशों को मारने के बाद इनकी मिट्टी पवित्र गंगा-यमुना में नहीं, बल्कि नाले में फेंकनी चाहिए। इससे पुलिस का इकबाल बुलंद होगा। 

    तस्वीरों में देखें-चढ़ते सूरज की गर्मी से बढ़ते लोग