सोने से पहले खाई थी मटर पनीर, आधी रात को अचानक कराहने लगे श्रद्धालु, खबर लगते ही धर्मशाला में मच गई खलबली, फिर…
गोकुल के एक धर्मशाला में रात को मटर-पनीर की सब्जी खाने के बाद गुजरात के 32 श्रद्धालुओं को फूड प्वाइजनिंग हो गई। उनको पेट दर्द घबराहट और उल्टी की शिकायत होने लगी। श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मच गई। रात दो बजे टीम के साथ पहुंचे सीएमओ ने एंबुलेंस बुलाकर श्रद्धालुओं को अस्पताल भेजा।

संवाद सूत्र, मथुरा। गोकुल के एक धर्मशाला में रात को मटर-पनीर की सब्जी खाने के बाद गुजरात के 32 श्रद्धालुओं को फूड प्वाइजनिंग हो गई। उनको पेट दर्द, घबराहट और उल्टी की शिकायत होने लगी। एक साथ सभी की तबीयत बिगड़ी तो चीख-पुकार मच गई।
श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मच गई। रात दो बजे टीम के साथ पहुंचे सीएमओ ने एंबुलेंस बुलाकर श्रद्धालुओं को अस्पताल भेजा, यह दो मरीजों की हालत खराब होने पर उन्हें भर्ती किया गया। बाकी को दवा देकर भेज दिया गया।
यह है पूरा मामला
गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर से 50 श्रद्धालुओं का एक दल ब्रज दर्शन के लिए आया था। मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर बस सवार श्रद्धालु सोमवार शाम को गोकुल आ गए। उन्होंने पटेल भवन में ठहराव किया, उनके साथ रसोइया भी था।
रसोइए ने शाम को मटर-पनीर की सब्जी व रोटी बनाई। सभी श्रद्धालु खाना खाकर आराम करने लगे। रात 12 बजे श्रद्धालुओं के पेट में दर्द, घबराहट और उल्टी की शिकायत होने लगी। एक के बाद एक 32 श्रद्धालु दर्द से कराहने लगे।
श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर पटेल भवन के मालिक ने एसडीएम महावन आदेश कुमार को सूचना दी। एसडीएम ने सीएमओ डॉ. एके वर्मा को जानकारी दी। सीएमओ टीम के साथ गोकुल पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर मरीजों को सीएचसी मांट व जिला अस्पताल भेजा।
सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया, जगमोहन और सुमनबेन की हालत गंभीर होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य 30 श्रद्धालुओं को इंजेक्शन लगने के बाद आराम मिल गया। इस पर वह रात में ही धर्मशाला लौट आए।
सीएमओ ने श्रद्धालुओं की तबीयत पर नजर रखने के लिए एक टीम को रात भर धर्मशाला में तैनात किया। मांट सीएचसी प्रभारी डॉ. विजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया, सभी श्रद्धालु मंगलवार सुबह बस से गुजरात के लिए रवाना हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।