बरसाना आने वाले श्रद्धालु ध्यान दें! वृंदावन व गोवर्धन की तरह हो सकती है वाहनों की No Entry
Barsana Vehicle Ban जयपुर मंदिर मार्ग पर बढ़ती ट्रैफिक समस्या से परेशान बरसाना के स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत में बैठक की। बैठक में जयपुर मंदिर मार्ग ...और पढ़ें

संवाद सूत्र जागरण, बरसाना। Barsana Vehicle Ban : जयपुर मंदिर मार्ग पर जाम की समस्या को लेकर नगर पंचायत में स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान जयपुर मंदिर मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध को लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि वृन्दावन व गोवर्धन की तरह जल्द कस्बे के अंदर वाहनों की नो एंट्री होगी। जिसके लिए कस्बे में वाहनों के नो एंट्री के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराकर शासन को भेजा जाएगा।
रोजाना आती हैं चार सौ पांच सौ गाड़ियां
ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राजस्थान सरकार का जयपुर मंदिर है। जहां देवस्थान विभाग द्वारा पार्किंग का ठेका उठा रखा है। ऐसे में कस्बे की छोटी छोटी गलियों से श्रद्धालुओं के वाहन जयपुर मंदिर पहुंचे है, लेकिन मंदिर परिसर में सिर्फ पचास से साठ गाड़ियां खड़े होने की जगह है। जबकि रोजाना चार सौ पांच सौ गाड़ियां आती है।
इस कारण मंदिर परिसर में कम जगह होने के कारण गाड़ियां रोड पर घंटों खड़ी रहती है। जिसके चलते कई घंटों तक जाम लग जाता है। जाम के कारण यादव मौहल्ला, तेहिया मौहल्ला, जाटव मौहल्ला के स्थानीय लोगों के न तो पशु निकल पाते है न उनके ट्रैक्टर। ऐसे में अगर की बीमार भी पड़ जाता है तो उसे कंधों पर उठाकर लाना पड़ता है। जबकि कई बार गलियों में खेलने वाले छोटे बच्चे भी वाहनों की चपेट से घायल हो गए।
ऐसे में जयपुर मंदिर मार्ग पर जाम की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी, थाना प्रभारी निरीक्षक, अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन तक दे दिया, लेकिन उसके बावजूद भी वाहनों का आवागमन जारी रहा। एक अप्रैल को स्थानीय लोगों ने वाहनों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर भगा दिया।

जागरण आर्काइव।
शुक्रवार को जयपुर मंदिर मार्ग पर जाम की समस्या को लेकर बैठक हुई। बैठक में अधिशाषी अधिकारी डॉ कल्पना बाजपेई, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी व कस्बा इंचार्ज अवधेश पुरोहित मौजूद थे। बैठक के दौरान अधिशाषी अधिकारी डॉ कल्पना बाजपेई ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद ही नगर पंचायत जयपुर मंदिर मार्ग पर वाहनों को जाने से प्रतिबंध लगा सकती है।
चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने कहा कि जल्द बोर्ड बैठक के दौरान कस्बे के अंदर वाहनों के नो एंट्री को लेकर प्रस्ताव पास कराया जाएगा। कस्बा इंचार्ज अवधेश पुरोहित ने कहा कि उच्चाधिकारियों का जो निर्देश होगा पुलिस उसका पालन करेंगी।
बैठक में बोलते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर ने कहा कि अब बरसाना में रोजाना हजारों कि संख्या में श्रद्धालु आते है। ऐसे में कस्बे के अंदर तो वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध होना चाहिए।
स्थानीय निवासी हीरालाल ने कहा कि जयपुर मंदिर मार्ग पर वाहनों के आवागमन से उनका जीना दुश्वार हो रहा है। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, अधिशाषी अधिकारी डॉ कल्पना बाजपेई, कस्बा इंचार्ज अवधेश पुरोहित, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर, लखन सिंह ठाकुर, पप्पू सिंह, पदम सिंह, भगवान सिंह, राजपाल सिंह, गगों ठाकुर, कमल सिंह सभासद, श्रीराम सभासद, राकेश कुमार, अमन सिंह, बच्चु ठाकुर, विक्की अग्रवाल, माधव सिंह, संजीव ठाकुर, कन्हैया, पवन तिवारी, गोपाल आदि लोग मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।