Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: बरसाना के श्रीजी मंदिर में अमर्यादित कपड़ों के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश, जाने से पहले पढ़े ये खबर

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 10:17 AM (IST)

    Mathura Newsअब बरसाना के श्रीजी मंदिर में भी अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। गुरुवार को मंदिर प्रशासन ने इसकी सूचना का बैनर भी मंदिर परिसर में लगा दिया। मंदिर परिसर में बैनर लग गए हैं। इन बैनरों में अमर्यादित वस्त्र न पहनकर आने की अपील की गई है। पिछले दिनों कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध भी किया था।

    Hero Image
    बरसाना के श्रीजी मंदिर में अमर्यादित कपड़ों के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश, जाने से पहले पढ़े ये खबर

    बरसाना, जागरण संवाददाता। मंदिरों में छोटे और अमर्यादित कपड़े पहनकर प्रवेश करने को लेकर लगातार विवाद जारी है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने पर यह चर्चा का एक मुद्दा भी बन गया है। इसी बीच देश के कई भागों में मंदिरों में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश पर पाबंदी लग गई है। इसी बीच अब मथुरा के भी मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बरसाना के श्रीजी मंदिर में भी अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। गुरुवार को मंदिर प्रशासन ने इसकी सूचना का बैनर भी मंदिर परिसर में लगा दिया। मंदिर परिसर में बैनर लग गए हैं। इन बैनरों में अमर्यादित वस्त्र न पहनकर आने की अपील की गई है। मंदिरों में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने का पिछले दिनों कुछ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया था। गुरुवार को श्रीजी मंदिर के प्रबंधन भी छोटे और अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर रोक लगा दी है।

    धार्मिक स्थलों पर मस्ती करने आ रहे लोग

    मंदिर के रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर में अभी आपत्तिजनक वस्त्र पहनकर न आने की श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है, इसके बाद सख्ती की जाएगी। ब्रज आचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्याम राज भट्ट का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर अब श्रद्धालु मस्ती करने अधिक आ रहे हैं। कुछ महिलाएं भी आपत्तिजनक वस्त्र पहनकर आती हैं। इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

    आगरा-मथुरा के इन मंदिरों में छोटे कपड़े हैं बैन

    आगरा के कैलाश महादेव मंदिर में छोटे कपड़ो पर प्रतिबंध लगा है। यहां के महंत का कहना है कि छोटे कपड़ो से भावनाएं आहत होती हैं। मथुरा के मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत ने भी इसे सही ठहराया है, उन्होंने कहा मंदिर में प्रवेश के लिए भारतीय परिधान ही होने चाहिए। आप मंदिर में एंट्री सभ्य कपड़ों के साथ ही करें। मथुरा के राधा बल्लभ, राधा दामोदर मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर मंदिर जाने पर रोक लगा दी गई है।