Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसाना में राधारानी का अभिषेक दर्शन करने पहुंची भीड़ ने तोड़ा बैरियर, तीन श्रद्धालु को आई चोट

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:58 PM (IST)

    बरसाना में राधारानी के जन्म पर पुलिस द्वारा लगाए बैरियर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण टूट गए जिससे भगदड़ मच गई और तीन लोग घायल हो गए। अभिषेक दर्शनों के लिए रात से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था और पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरियरों को भीड़ ने तोड़ दिया। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

    Hero Image
    अभिषेक दर्शन करने जा रही भीड़ ने तोड़ा बैरियर। जागरण

    संवाद सूत्र बरसाना । राधारानी के जन्म के दौरान पुलिस प्रशासन ने बैरियर लगाकर भीड़ को रोक रखा था, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ ने पुलिस का बैरियर तोड़कर भागने लगे। इस दौरान तीन लोग चुटैल हुए। गनीमत रही है कि बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों से किसी बड़े हादसे को नहीं होने दिया। तुरंत गिरे लोहे के बैरियर को हटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृषभान दुलारी के अभिषेक दर्शनों के लिए रात्रि दो बजे से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा। इस दौरान पीली कोठी से लेकर कटारा पार्क तक जगह जगह पुलिस प्रशासन ने बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं की भीड़ को रोक रखा था।

    श्रद्धालुओं की भीड़ ने बैरियर तोड़ दिया

    अभिषेक दर्शनों के लिए सुबह करीब तीन बजे कस्बे के कटारा पार्क पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने बैरियर तोड़ दिया। इस दौरान कुछ श्रद्धालु बैरियर कूदते नजर भी आए। बैरियर गिरने से अचानक श्रद्धालु भागने लगे। इस दौरान एक युवती सहित तीन लोग चुटैल हो गए।

    गनीमत यह रही कि बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गिरे लोहे के बैरियर को तुरंत हटा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस द्वारा कस्बे में लगाए गए जगह जगह बैरियर रविवार सुबह से लेकर शाम तक भीड़ का दबाव बनता रहा।

    comedy show banner