Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Temple: क्या बांकेबिहारी मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लग जाएगा बैन? जल्द हो सकता है बड़ा बदलाव

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में मोबाइल फोन के कारण भीड़ बढ़ रही है। सेवायत ठाकुरजी के फोटो लेने को मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन मानते हैं। मंदिर प्रबंधन अब मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की सोच रहा है ताकि मंदिर में श्रद्धालुओं का ठहराव कम हो और मर्यादा बनी रहे। कई श्रद्धालु और सुरक्षा गार्डों के बीच फोटो लेने को लेकर झड़पें भी होती हैं।

    Hero Image
    बांकेबिहारी मंदिर में प्रतिबंधित हो मोबाइल तो कम हो भीड़ का दबाव

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव व ठहराव का एक कारण मोबाइल फोन भी है। मंदिर सेवायत खुद भी ठाकुरजी के फोटो लेना मंदिर की मर्यादा का हनन मानते हैं। मंदिर परिसर में जगह-जगह ठाकुरजी के फोटो न लेने के नोटिस चस्पा हैं। मगर, श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने के साथ ही मोबाइल पर वीडियो काल कर ठाकुरजी के स्वजन को दर्शन कराते हैं अथवा सेल्फी लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अधिकतर सेवायत भी ठाकुरजी के वीडियो और फोटो खुद ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करते हैं। अब मंदिर प्रबंधन की व्यवस्था बदली है तो मंदिर में मोबाइल के साथ श्रद्धालुओं की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगने की संभावना जाग उठी है।

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन हाई पावर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने कहा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के फोटो लेने पर शुरुआत से ही प्रतिबंध था। यही कारण था कि बाजार अथवा किसी भी साहित्य में अब तक ठाकुरजी के फोटो प्रकाशित नहीं हुए।

    सिर्फ हाथ से बनी पेंटिंग के ही ठाकुर बांकेबिहारीजी के फोटो, तस्वीर की बिक्री होती रही है। लेकिन, कोविडकाल में अपने यजमानों को ठाकुरजी के दर्शन करवाने के लिए मंदिर सेवायतों ने ही इसकी शुरुआत की और ये सिलसिला अब थमने का नाम नहीं ले रहा।

    अब तो श्रद्धालु न केवल अपने मोबाइल से ठाकुरजी के फोटो ले रहे हैं, बल्कि घर में बैठे स्वजन को वीडियोकाल कर ठाकुरजी के दर्शन भी करवाते हैं। ऐसे में मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के ठहराव को बढ़ावा मिलता है और मंदिर के बाहर खड़े श्रद्धालुओं को दिक्कतों क सामना करना पड़ता है।

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिर के अंदर और बाहर नोटिस बोर्ड लगाकर फोटो लेने पर पाबंदी लगा रखी है। मंदिर में सेल्फी लेने, ठाकुरजी के फोटो, वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगना जरूरी है। अब ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन हाईपावर कमेटी की जब भी बैठक होगी, उस बैठक में मंदिर के अंदर मोबाइल प्रतिबंध करने की मांग उठाई जाएगी।

    श्रीकृष्ण जन्मस्थान की तरह हो मोबाइल लाकर

    श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन को हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर के प्रवेशद्वार पर ही श्रद्धालुओं के मोबाइल को लाकर में रखवा दिया जाता है। यही व्यवस्था ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में लागू होती है तो मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के ठहराव में भी कमी आएगी और मंदिर की मर्यादा का भी हनन नहीं होगा।

    सुरक्षागार्डों से आए दिन होती है झड़प

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में प्रबंधन ने ठाकुरजी का फोटो लेने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में कई श्रद्धालु जब मोबाइल से फोटो लेते हैं, तो मंदिर के अंदर तैनात सुरक्षागार्ड उन्हें रोकते हैं और इसी बात को लेकर कई बार श्रद्धालुओं और सुरक्षागार्डों में झड़प हो जाती है।

    कहते हैं श्रद्धालु

    मंदिर के अंदर ठाकुरजी के फोटो लेने की परंपरा नहीं है, तो हमें भी ठाकुरजी के फोटो लेने से बचना चाहिए। प्रतिबंध के बावजूद जो लोग फोटो लेते हैं, ये गलत है। ऐसे में मोबाइल पर प्रतिबंध लगे तो उचित रहेगा। -महेश मेहता, मुंबई।

    हमें मंदिर की परंपरा का ध्यान रखना चाहिए। फोटो लेना प्रतिबंधित है तो हमें फोटो नहीं लेने चाहिए। जब हम श्रद्धा के साथ दर्शन को आते हैं, तो मंदिर के नियमों का भी पालन बहुत जरूरी है। फाेटो लेकर हम परंपराओं के साथ खिलवाड़ करते हैं। -गौरी, जयपुर।

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में कई जगह बोर्ड पर लिखा है, फोटो लेना मना है। जबकि बहुत से लोग फोटो लेते रहते हैं। कई बार तो सुरक्षागार्ड लोगों को फोटो लेने से रोकते हैं तो उनके साथ झगड़ा तक कर डालते हैं। ऐसे में मोबाइल प्रतिबंध ही उचित है। -अमन टेपरे, महाराष्ट्र।

    ठाकुरजी के फोटो लेकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करना उचित नहीं है। मंदिर के नियमों को मानना ही चाहिए। मोबाइल पर प्रतिबंध लगता है तो यह व्यवस्था अच्छी ही रहेगी।-मोहन चौधरी, पंजाब।