Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari मंदिर में भीड़ के दबाव से बिगड़ी महिला की हालत, मुजफ्फरनगर की रहने वाली है श्रद्धालु

    By Vipin ParasharEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 12:54 PM (IST)

    Banke Bihari Temple ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में प्रशासन की व्यवस्था का श्रद्धालुओं को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। नई व्यवस्था के तहत बेरिकेडिंग पर श्रद्धालुओं को रोके जाने से भीड़ का दबाव लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को भी हालात खराब हैं।

    Hero Image
    बांके बिहारी मंदिर में कुछ दिन पहले स्वतंत्रता दिवस पर भीड़ के कारण ये बने थे हालात।

    वृंदावन, जागरण टीम। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को भक्तों की भीड़ का दबाव बढ़ने से श्रद्धालुओं की स्थिति बिगड़ने लगी ह। महिला श्रद्धालु की अचानक हालात बिगड़ गई। ऐसे में श्रद्धालुओं ने महिला को भीड़ के बीच से निकाला और मंदिर पर तैनात चिकित्साकर्मियों ने उपचार शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में प्रशासन की व्यवस्था का श्रद्धालुओं को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। नई व्यवस्था के तहत बेरिकेडिंग पर श्रद्धालुओं को रोके जाने से भीड़ का दबाव लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को भी हालात खराब थे। मंदिर के बाहर बाजार और गलियों में भीड़ का दवाब लगातार बढ़ने से महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों की हालत बिगड़ रही है। भीड़ के बीच मौजूद मुजफ्फरनगर निवासी महिला श्रद्धालु लक्ष्मी देवी की तबियत बिगड़ गई। पुलिस व सुरक्षा गार्डों ने महिला को श्रद्धालुओं के सहयोग से बाहर निकाला। मंदिर पर तैनात चिकित्साकर्मियों ने महिला का उपचार शुरू कर दिया।

    यह भी पढ़ेंः Kasganj News: राजगद्दी समारोह में विहिप नेता पर चाकू से जानलेवा हमला, हमलावरों की तलाश जारी

    जन्माष्टमी पर हो चुका है बिहारी जी में बड़ा हादसा

    बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में विगत माह जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। हादसा इतना दुखद था कि वृंदावन से लेकर प्रदेश की राजधानी तक हलचल मच गयी थी। भीड़ के दवाब के कारण दो लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद बिहारी जी मंदिर तक कॉरिडोर बनाने का प्रदेश सरकार को निर्णय लेना पड़ा। मंदिर में वीआइपी प्रवेश द्वार भी बंद कर दिया गया और बैरिकेडिंग लगा दी गयी लेकिन हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं।  

    यह भी पढ़ेंः Sharad Purnima 2022: जीवन की इन 3 परेशानियों को दूर करने की रात है शरद पूर्णिमा, करें ये उपाय

    शरद पूर्णिमा पर बिगड़ सकते हैं बिहारी जी मंदिर में हालात

    रविवार नौ अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। इस दिन बांके बिहारी जी का श्वेत वस्त्रों में श्रंगार किया जाता है। बिहारी जी रास रचाते हुए वर्ष में एक बार अधरों पर मुरली धारण करते हैं। संभावना है कि कल भीड़ का दवाब अधिक बढ़ जाएगा। एेसे में हालात बिगड़ने की नौबत आ सकती है। प्रशासन को अभी से पुख्ता इंतजाम करने ही होंगे।