Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir: कोविड के नए वैरिएंट के बाद बांकेबिहारी मंदिर पर नई गाइड लाइन जारी, बच्चे और बुजुर्ग मंदिर न लाएं

    Updated: Sat, 23 Dec 2023 03:42 PM (IST)

    Mathura Banke Bihari Mandir News ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव को देख प्रबंधन ने जारी की गाइड लाइन। कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए भी श्रद्धालुओं से इसके प्रसार को रोकने में सहयोग की अपील की है। नववर्ष का स्वागत करने के लिए और बीते वर्ष की विदाई के लिए करीब दस लाख श्रद्धालुओं के यहां आने की संभावनाएं हैं।

    Hero Image
    Mathura News: बुजुर्ग व बच्चे को न लाएं बांकेबिहारी मंदिर, कोविड नियमों का करें पालन

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। कोविड के नए वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव को लेकर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने गाइड लाइन जारी की है। बढ़ती भक्तों की भीड़ के दबाव को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबंधन ने भीड़ में बुजुर्ग और बच्चों के अलावा मरीजों को न लाने की अपील श्रद्धालुओं से की है। इसके अलावा वन-वे रूट का पालन करने के साथ भीड़ के बीच सेल्फी लेने से बचने जैसे निर्देश जारी किए हैं, ताकि मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कोविड के प्रसार पर भी रोकथाम लगाई जा सके।

    नियमों का करें पालन

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने जारी की गाइड लाइन में स्पष्ट रूप से श्रद्धालुओं से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। कहा है कि श्रद्धालु शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही मंदिर में दर्शन को आएं। दर्शन के लिए 60 वर्ष की आयु से अधिक के बुजुर्ग, बच्चे और बीमार श्रद्धालुओं को न लाने की अपील भी की है।

    ये भी पढ़ेंः Shahjahanpur News: बेफिक्र कार दौड़ा रहे थे, अचानक खत्म हो गई सड़क, मुश्किल में फंसी अलीगढ़ के अधिवक्ता के परिवार की जान

    कोविड के लक्षण प्रतीत होने पर तत्काल जांच करवाने की अपील भी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की है। मंदिर प्रबंधन ने पाश्चात्य नववर्ष के मौके पर मंदिर में दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं से भीड़ वाले स्थानों पर जाने एवं मंदिर प्रबंधन के सहयोग की अपील की है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: पश्चिमी विक्षाेभ से बदला यूपी का मौसम, विभाग का ये है पूर्वानुमान, आगरा में शीतलहर से स्कूलों का समय बदला

    कीमती सामान न लेकर आएं

    मंदिर प्रबंधक ने कहा है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालु कीमती सामान लेकर मंदिर न आएं

    • श्रद्धालु वन-वे रूट का पालन करें
    • मंदिर परिसर के आसपास जूताघर की कोई व्यवस्था नहीं है
    • मंदिर के एंट्री प्वाइंट पर बनाए गए जूताघरों में ही जूते उतारने के बाद मंदिर की ओर आगे बढ़ें
    • जेबकतरों से सतर्क रहने के साथ बच्चों, बुजुर्गों की जेब में नाम, पता और फोन नंबर की पर्ची रखने की अपील की है।
    • अपनों से बिछुड़ जाने पर मंदिर व बिहारीजी पुलिस चौकी स्थित खोया-पाया केंद्र पर संपर्क करने की अपील की है।
    • भीड़ के बीच कहीं भी खड़े होकर आवागमन अवरुद्ध न करने और रास्ते व मंदिर में सेल्फी न लेने की भी अपील की गई है। 

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने श्रद्धालुओं से सभी नियमों का पालन करने की अपील की है।