Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी मंदिर पर नई व्यवस्था से होंगे ठाकुरजी के दर्शन, एक घंटे में इतने श्रद्धालुओं को मिलेगा मौका

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 08:15 AM (IST)

    Banke Bihari Mandir Vrindavan News ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ नियत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ऑनलाइन दर्शन के लिए मीटिंग की थी। इसके बाद प्रशासन और सेवायतों में सहमति बनी है। प्रशासक को पत्र दिया जाएगाl ऑनलाइन की व्यवस्था में एक घंटे में पांच हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे।

    Hero Image
    Banke Bihari Mandir News; बांके बिहारी मंदिर में आनलाइन पंजीकरण से दर्शन की तैयारी

    संस, वृंदावन (मथुरा)। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आनलाइन पंजीकरण से दर्शन कराने को जिला प्रशासन की मंदिर सेवायतों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में सहमति बन गई है। अब मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां अर्जी देकर आनलाइन और आफलाइन व्यवस्था से दर्शन की मांग होगी। नई व्यवस्था में हर घंटे हर पांच हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था कराने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटक सुविधा केंद्र में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने सेवायतों संग बैठक कर मंदिर में भीड़ नियंत्रण के उपायों पर मंथन किया। इसमें भीड़ नियंत्रण के लिए आनलाइन पंजीकरण व्यवस्था लागू करने के साथ ठाकुरजी के दर्शन समय में बढ़ोतरी और मंदिर के जगमोहन में ठाकुर जी को विराजित करने पर सेवायतों से राय ली गई।

    सेवायतों ने कही ये बात

    सेवायतों ने प्रशासन की तीनों योजनाओं पर सहमति देने के साथ इसकी अनुमति मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन से लेने की बात कही। कहा, मंदिर प्रबंध कमेटी गठित नहीं है और वर्तमान में हर व्यवस्था मथुरा मुंसिफ द्वारा की जा रही है। ऐसे में, उनकी अनुमति के बिना व्यवस्था लागू नहीं की जा सकती। इस पर डीएम और एसएसपी ने दोनों पक्षों से एकराय होकर सिविल जज जूनियर डिवीजन से सहमति लेने पर सहमति जताई।

    Read Also: UP Weather News: घना कोहरा और गलन-यूपी में सर्दी का डबल अटैक; कब तक रहेगा ये मौसम, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट

    डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा, आनलाइन पंजीकरण निश्शुल्क होगा। श्रद्धालु वेबसाइट और एप के जरिए अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। डीएम ने कहा कि सेवायतों के साथ सहमति बनाकर हम अदालत के समक्ष अपना प्रस्ताव रखेंगे। डीएम ने बताया, बैठक के बाद आनलाइन और आफलाइन व्यवस्था लागू करने का चयनित एजेंसी एचडीएफसी लिमिटेड के अधिकारियों ने सेवायतों के सामने प्रजेंटेशन रखा।