Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir: उच्चाधिकार प्रबंधन समिति छीन रहीं अधिकार, जगमोहन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने पर भड़कीं सेवायत महिलाएं

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 07:13 AM (IST)

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में उच्चाधिकार प्रबंधन समिति और सेवायतों के बीच विवाद जारी है। मंदिर प्रांगण में जगमोहन में रेलिंग लगाने का सेवायत परिवार की म ...और पढ़ें

    Hero Image

    बांकेबिहारी मंदिर में विरोध दर्ज कराने पहुंचीं महिलाएं।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में उच्चाधिकार प्रबंधन समिति व सेवायतों के बीच की खाई कम नहीं हो रही। प्रबंधन समिति ने मंदिर प्रांगण में भीड़ नियंत्रण के लिए जगमोहन में लगवाई रेलिंग का विरोध सेवायत परिवार की महिलाओं ने किया। सेवायत परिवार की महिलाएं मंदिर कार्यालय विरोध दर्ज कराने पहुंची। सेवायत सदस्य शैलेंद्रनाथ गोस्वामी के समक्ष विरोध दर्ज कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कार्यालय में पहुंचकर दर्ज कराया विरोध


    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कार्यालय में शनिवार की शाम सात बजे सेवायत परिवार की महिलाएं विरोध दर्ज कराने पहुंचीं। समिति अध्यक्ष के न मिलने पर रोष जताया। महिलाओं ने कहा मंदिर में उनकी सेवा अधिकार पर प्रहार हो रहा है। हम नियमित रूप से जगमोहन से आराध्य की आरती व दर्शन करते थे। अब समिति ने प्रवेश रोक दिया है। वीआपी कटहरा में भी हमें प्रवेश नहीं मिल रहा। भीड़ के बीच खड़े होकर दर्शन करने पड़ रहे हैं। जबकि मंदिर में हमारे परिवार का बड़ा अधिकार है। शुरुआत से ही हमारे पूर्वजों ने मंदिर बनाकर ठाकुरजी की सेवा पूजा की है।

    महिलाएं बोलीं उच्चाधिकार प्रबंधन समिति छीन रहीं अधिकार

    समिति के सेवायत सदस्य शैलेंद्रनाथ गोस्वामी एवं प्रबंधक मुनीश शर्मा के सामने महिलाओं ने अपना विरोध दर्ज कराया। प्रबंधक मुनीश शर्मा ने महिलाओं से लिखित में अपनी समस्या रखने को कहा।
    विरोध दर्ज कराने वाली महिलाओं में नीलम गोस्वामी, सुनीता गोस्वामी, अनुराधा गोस्वामी, श्यामा गोस्वामी, प्रीति गोस्वामी, रेनू गोस्वामी, अंजलि गोस्वामी, शिवानी गोस्वमी, रुचि गोस्वमी, राधा मिश्रा, दीपशिखा गोस्वामी, इंदू गोस्वामी, अंजलि गोस्वामी, मोहिनी गोस्वामी, कोमल गोस्वामी शामिल रहीं।