Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir की व्यवस्था पूरी तरह चौपट, Bihari Panchami से एक दिन पहले ही पहुंचे हजारों भक्त

    By Vipin ParasharEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 01:39 PM (IST)

    Bihari Panchami 2022 बांकेबिहारी के भक्तों की उमड़ी भीड़ बिगड़ी व्यवस्था। प्राकट्योत्सव से एक दिन पहले ही भक्तों ने डाला डेरा। सोमवार को है बिहार पंचमी। निधिवन से लेकर बिहारी जी मंदिर तक निकलेगी स्वामी हरीदास जी की शाेभायात्रा। जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद।

    Hero Image
    रविवार अवकाश होने के कारण बिहार पंचमी से एक दिन पहले बांके बिहारी के दर्शन को पहुंचा जनसैलाब।

    वृंदावन, जागरण टीम। ठा. बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव से एक दिन पहले भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि पिछले दिनों शुरू हुई प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह धराशायी नजर आई। मंदिर के अंदर ही नहीं मंदिर के बाहर भी कतारबद्ध व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। भक्तों की भीड़ के दबाव में पुलिस और सुरक्षागार्डों की एक न चली और हर श्रद्धालु मंदिर की ओर पहुंचने की कवायद करता नजर आ रहा था। भीड़ का दबाव ऐसा कि बेरिकेडिंग व्यवस्था को भी संभाल पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः Agra News: बहन पर गोलियां चलाने की वारदात का मोबाइल पर हो सकता है Live Video, आरोपित के साथ फोन की भी तलाश

    सुबह से ही उमड़ा बिहारी जी के भक्ताें का सैलाब

    ठा. बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के पट सुबह 8.45 बजे खुले, लेकिन भक्तों की भीड़ सुबह सात बजे से ही मंदिर के आसपास पहुंच चुकी थी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालना पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा। पुलिस ने मंदिर की गलियों के बाहर ही बेरिकेडिंग पर श्रद्धालुओं को रोककर कतार लगवाना शुरू कर दिया। लेकिन, जैसे ही भीड़ का दबाव बढ़ने लगा, कतारबद्ध व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। बेरिकेडिंग से धीरे-धीरे श्रद्धालुओं को छोड़ा गया तो मंदिर के अंदर भी रविवार को कतारबद्ध प्रवेश की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। मंदिर प्रांगण में पिछले कुछ दिनों से कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन कर बाहर आ रहे थे। लेकिन, रविवार को भीड़ का दबाव एेसा कि भीड़ को संभाल पाना गार्डों व पुलिस के लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा था। नतीजा ये कि मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ा का दबाव सुबह से शुरू हुआ, तो दोपहर तक बना हुआ है।

    यह भी पढ़ेंः Banke Bihari Temple: सर्दी के मौसम से अराध्य को बचाने की कोशिश, लगाइ गई अंगीठी, ओढ़ाई जा रही रजाई भी