Move to Jagran APP

Banke Bihari Corridor: भव्य व दिव्य गलियारा में दिखेगा वृंदावन का प्राचीन स्वरूप, लगेंगे कृष्णकालीन पौधे

Banke Bihari Corridor कृष्णकालीन पौधे लगेंगे हर ओर देखने को मिलेगी हरीतिमा। कोरिडोर के लिए भवनों का सर्वे करके टीम जा चुकी है। काेरिडोर के निर्माण के लिए नए गेस्ट हाउस तोड़े जाएंगे वहीं पुराने मंदिरों काे सहेजा जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Wed, 11 Jan 2023 12:34 PM (IST)Updated: Wed, 11 Jan 2023 12:34 PM (IST)
प्रस्तावित गलियारे के निर्माण के बाद कुछ ऐसा होगा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में निचले तल का प्रवेश स्थल l

संवाद सहयोगी, वृंदावन-मथुरा। ठा. बांकेबिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित गलियारा कई मायने में अद्भुत होगा। इसमें आधुनिकता की झलक होगी तो वृंदावन के प्राचीन स्वरूप को भी बनाए रखा जाएगा। इसके लिए गलियारा क्षेत्र में कृष्णकालीन पौधे लगाकर सघन हरियाली पैदा की जाएगी। हरीतिमा के नजरिए से गलियारे को बांकेबिहारी की प्राकट्य स्थली निधिवन की तरह संवारा जाएगा।

loksabha election banner

वृंदावन में की थी स्वामी हरिदास ने आराधना

कुंज-निकुंजों की नगरी वृंदावन में ठा. बांकेबिहारीजी का प्राकट्य स्वामी हरिदास ने निधिवन राज मंदिर की निकुंजों में अपनी संगीत साधना से किया था। यहीं आराध्य की सेवा-पूजा लंबे समय स्वामी हरिदास और उनके शिष्य परिकर ने की थी। आराध्य के भव्य और दिव्य गलियारे में भी वृंदावन का यही प्राचीन स्वरूप दिखेगा। यहां कदंब, करील और तमाल के भी पेड़ होंगे। श्रीकृष्ण को कदंब के साथ तमाल का वृक्ष भी बहुत प्रिय है। कालिंदी किनारे जुगलघाट से मंदिर का मुख्य प्रवेश रास्ता बनाया जा रहा है।

यमुना पर मल्टीलेवल पार्किंग

यमुना पार जहांगीरपुर में मल्टीलेवल पार्किंग में जब श्रद्धालु अपने वाहनों को खड़ा कर पैदल मंदिर की ओर आगे बढ़ेंगे, तो यमुनापार से हरीतिमायुक्त वातावरण शुरू होगा। निधिवन राज की तरह गलियारा भी हरीतिमा से आच्छादित होगा। मंदिर परिसर के अंदर भी चार पार्क ऐसे बनाए जा रहे हैं, जहां कृष्णकालीन पौधे लगाए जाएंगे। इन्हीं पेड़ों की छांव में श्रद्धालु आराम भी कर सकेंगे।

गलियारा के विरोध में एकजुट हो रहे व्यापारी व सेवायत

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित गलियारे को लेकर विरोध स्वर उठने लगे हैं। मंदिर सेवायतों के साथ व्यापारी व स्थानीय निवासी आंदोलन की तैयारी में लगे हैं। मंगलवार को वीआइपी मार्ग स्थित उदासीन अखाड़ा में इसे लेकर हुई बैठक में वृंदावन बचाओ समिति का गठन किया गया है। विरो आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से शुरू करने के साथ सफल बनाने की रणनीति बनाई गई है। हाई कोर्ट में 17 जनवरी को होने वाली सुनवाई के साथ ही गलियारा के खिलाफ जनांदोलन चलाने पर सहमति बनी है।

बैठक कर जताया रोष

बैठक में गलियारे के दायरे में आ रहे दुकान व मकान के स्वामियों के साथ व्यापारियों ने हिस्सा लिआ। घोषणा की गई कि समिति में समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाएगा। दिनेश गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, राजेश शर्मा, गोविंद खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, आशीष, अलौकिक शर्मा, अमित गौतम, सिद्धार्थ शर्मा, केडी गोस्वामी, बालकृष्ण गोस्वामी, रजत गोस्वामी, गोपी गोस्वामी, शिवा गौतम, शुभम शर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...

मुरादाबाद में शर्मसार घटना, युवक की मौत के बाद पुलिस ने लावारिस में किया अंतिम संस्कार, अस्थियां भी नहीं मिलीं

कांग्रेस ने जताया विरोध

नगर कांग्रेस कमेटी ने भी अलग बैठक कर भाजपा व संघ पर मंदिर कब्जा करने को षड्यंत्र का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि ठा. बांके बिहारी मंदिर गलियारा में हजारों परिवारों का रोजगार छिन जाएगा। तीर्थनगरी का स्वरूप बिगड़ जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.