Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:31 PM (IST)
राया में ऑटो चालक भूपेंद्र की मारपीट में घायल होने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने थाने पर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। विवाद ऑटो हटाने को लेकर हुआ था जिसके बाद मारपीट की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, राया। बलदेव रोड रावण टीला के पास रविवार को मारपीट में घायल हुए आटो चालक की पांच दिन बाद गुरुवार दोपहर को मृत्यु हो गई। गुस्साए स्वजन शव लेकर थाने पहुंच गए और घेराव कर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया। स्वजन तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर स्वजन को शांत कराया। आटो चालक भूपेंद्र उर्फ भोला निवासी सियरा बना वर्तमान पता लंकापुरी-बलदेव रोड राया रविवार शाम को आटो चलाकर अपने घर के लिए लौट रहे थे।
रास्ते में रावण टीला के समीप खड़े आटो को रास्ते से हटाने को लेकर दुकानदार दिगंबर सिंह से विवाद हो गया था। इसको लेकर दिगंबर सिंह के पुत्र शिवम् और विकास ने मारपीट कर दी थी। मारपीट में आटो चालक के गंभीर चोटें आईं थीं। उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया।
हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने दिल्ली एम्स रेफर कर दिया। पत्नी काजल ने दिगंबर, शिवम और विकास के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गुरुवार दोपहर एक बजे दिल्ली एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान भोला ने दम तोड़ दिया।
शाम छह बजे शव को एंबुलेंस से लेकर स्वजन राया थाने पहुंचे और घेराव करते हुए हंगामा करने लगे। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। थाना घेराव की सूचना पर एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत, सीओ महावन संजीव कुमार राय कई थानों की पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं दहाड़ मार कर सड़क पर लेट रही थीं। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर स्वजन शांत हुए और एंबुलेंस में रखे शव को घर लेकर गए। राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ दी गई है। मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।