Move to Jagran APP

भजन कर रहे विदेशी श्रद्धालु पर चाकू से हमला

राधाकुंड परिक्रमा मार्ग में सिरफिरे ने दिया घटना को अंजाम सूचना मिलने पर सक्रिय पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 May 2019 11:36 PM (IST)
Hero Image
भजन कर रहे विदेशी श्रद्धालु पर चाकू से हमला

गोवर्धन, जासं। राधाकुंड में राधारानी कुंड परिक्रमा मार्ग के पास भजन कर रहे विदेशी श्रद्धालु पर एक सिरफिरे ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल विदेशी को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

यूरोपीय देश लातविया के इरिगा शहर निवासी जेमित्रिज पुत्र जेनिडजी टूरिस्ट वीजा पर 23 अगस्त 2013 को भारत आए थे। तब से वो राधाकुंड के खजूर घाट पर रहकर भगवान की आराधना करते हैं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जब वह नित्य की भांति भजन कर रहे थे, तभी ऋषि निवासी इंद्रा कालोनी, करौली (राजस्थान) ने विदेशी श्रद्धालु की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में विदेशी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया। विदेशी श्रद्धालु की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया। चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जाएगा।

घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार, आरोपित युवक ने विदेशी श्रद्धालु को छेड़ा था। जिस पर विदेशी ने फटकार दिया था। इससे कुपित होकर युवक कहीं से चाकू ले आया और हमला कर दिया। उधर, आरोपित ऋषि ने पुलिस को बताया कि परिक्रमा के दौरान उसने विदेशी श्रद्धालु को उसने राम-राम किया, जिसका उसने जवाब नहीं दिया। दोबारा राम-राम करने पर विदेशी ने उसे तमाचा मार दिया। इस पर उसने चाकू से हमला कर दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें