UP News: ATM में टप्पेबाजी करने वाला 20 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, बरामद हुआ यह सामान
मथुरा में हाईवे पुलिस और स्वाट टीम ने गोवर्धन रोड पर मुठभेड़ के दौरान एटीएम में टप्पेबाजी करने वाले 20 हजार के इनामी बदमाश योगेंद्र उर्फ लीलू पहलवान को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। हाइवे पुलिस व स्वाट टीम में बुधवार देर रात को गोवर्धन रोड पर मुठभेड़ के दौरान एटीएम में टप्पेबाजी करने वाले 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि मुखबिर से एक बदमाश के निकलने की सूचना पर हाईवे और स्वाट टीम ने गोवर्धन रोड स्थित गांव सतोहा के समीप रात 12 बजे वाहनों की चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान एटीएम में टप्पेबाजी करने वाले 20 हजार के इनामी योगेंद्र उर्फ लीलू पहलवान निवासी ग्राम जवा थाना छायासा जिला फरीदाबाद हरियाणा से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।