Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: पूजन के बाद दौड़ाई नई बाइक, पोल से टकराने पर 2 दोस्त जल गए जिंदा; जेब में रखा था ये जरूरी सामान

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:35 PM (IST)

    मथुरा में एक नई बाइक का पूजन कर घर से निकले दो दोस्त तेज रफ्तार के कारण बिजली के पोल से टकरा गए। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे दोनों की जलकर मौत हो गई। उनकी जेब में रखे एक लाख तीस हजार रुपये और कागजात भी जल गए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और नशे में होने के कारण वे गिरने के बाद उठ नहीं पाए। स्वजनों ने शक जताया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मथुरा। नई बाइक का पूजन कराकर घर से निकले दो दोस्त की तेज रफ्तार ने जान ले ली। सोमवार देर रात बिजली पोल से टकराने के बाद टूटकर गिरे तार से नई बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद दोनों दोस्त उठ नहीं सके। उनकी जलकर मृत्यु हो गई। जेब में रखे एक लाख 30 हजार रुपये व कागजात भी जल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे को लेकर स्वजन ने शक जताया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मांट-वृंदावन रोड स्थित हाथी बाबा आश्रम के पास रात पौने एक बजे अलीगढ़ के आजाद ने पुलिस को सूचना दी कि एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में होने के कारण बिजली के पोल से टकरा गए हैं। टक्कर से पोल टूट गया। बाइक में आग लग गई। आग में दोनों युवक जल गए हैं।

    पुलिस और अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दूसरे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। युवक की जेब में रखे एक लाख 30 हजार रुपये व कागजात भी जल गए। सुबह हादसे की जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पहचान लखन और भप्पा उर्फ तेजपाल के रूप में की।

    स्वजन ने बताया कि लखन ने 10 दिन पहले ही अपनी एक भूमि का सौदा 1.28 करोड़ रुपये में किया था, जिसमें 25 लाख रुपये एडवांस मिले थे। सोमवार सुबह 11 बजे लखन ढाई लाख रुपये लेकर बाइक खरीदने गया था। दोपहर दो बजे वह अपाचे बाइक लेकर घर आया। बाइक का पूजन कराने के बाद शाम पांच बजे दोस्त तेजपाल के साथ घूमने चला गया।

    सुबह हादसे में दोनों के मृत होने की जानकारी मिली। मांट के थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया सामने आया है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। टंकी खुलने से पेट्रोल निकलने लगा। इसी दौरान टूटे तार के करंट से पेट्रोल ने आग पकड़ ली। माना जा रहा है कि दोनों नशे में होने के कारण गिरने के बाद उठ नहीं पाए और जल गए। हादसे की जांच की जा रही है।