Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसाने में डेयरी पर बन रहा था मिलावटी पनीर, खाद्य विभाग ने मारा छापा; 1100 kg तैयार माल जब्त

    मथुरा के बरसाना में खाद्य विभाग ने भोला डेरी पर छापा मारकर मिलावटी पनीर बनाने का खुलासा किया। टीम ने 4200 लीटर सामग्री और 1100 किलो पनीर जब्त किया। बिना लाइसेंस के चल रही डेरी से नमूने लिए गए। पुलिस ने संचालक को हिरासत में लिया। यह पनीर मुड़िया मेला में खपाने की तैयारी थी। नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

    By rakesh kumar sharma Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:48 PM (IST)
    Hero Image
    बरसाना में मिलावटी पनीर बनाने वाली डेयरी पर नमूने लेती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम। फोटो सौ. विभाग द्वारा

    जागरण संवाददाता, मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को बरसाना में छापेमारी करते हुए मिलावटी पनीर बनाने वाली भोला डेरी का भंडाफोड़ किया है। विभागीय टीम ने मौके से पनीर बनाने वाली 4200 लीटर सामग्री और 1100 किलो तैयार पनीर मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने बिना लाइसेंस चल रही इस डेरी से छह नमूने लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए डेरी संचालक को हिरासत में लिया है।

    गोवर्धन मुड़िया मेला में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम में लगे सहायक आयुक्त खाद्य धीरेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह को दो दिन पहले सूचना मिली कि बरसाना में हाथिया-रूपनगर मार्ग स्थित भोला डेरी पर मिलावटी पनीर तैयार किया जा रहा है।

    इसके बाद अधिकारियों ने पहले गोपनीय तरीके से डेरी की रेकी कराई। सूचना सही पाए जाने पर बुधवार को विभागीय टीम ने डेरी पर छापा मारा। किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस को भी बुलवा लिया गया।

    खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी जब डेरी के अंदर घुसे तो उस समय वहां पनीर बनाया जा रहा था। जब सहायक आयुक्त ने डेरी संचालक चरन सिंह से लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सका।

    मौके से पनीर निर्माण में काम आने वाला 3800 लीटर स्किम्ड मिल्क, 60 लीटर मिश्रित दूध, पनीर बनाने का 40 लीटर घोल, 195 लीटर रिफाइंड पामोलीन, 80 किलो सोयाबीन पावडर, सात किलो चूने का घोल, 30 लीटर एसीटिक एसिड, 25 लीटर हाइड्रोजन पर आक्साइड और 1100 किलो तैयार पनीर जब्त किया गया।

    टीम ने वहां से छह नमूने लिए। इनमें पनीर के दो, रिफाइंड पामोलीन का एक, चूने के घोल का एक, पनीर बनाने के घोल का एक और मिश्रित दूध का एक नमूने लिए गए। इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने डेरी मालिक चरन सिंह निवासी यादव मुहल्ला, बरसाना देहात, बरसाना को हिरासत में लिया है।

    मुड़िया मेला में दुकानों पर पहुंचता मिलावटी पनीर

    अगर बरसाना में मिलावटी पनीर बनाने वाली इस डेरी का भंडाफोड़ न हुआ होता तो इसी सप्ताह समीपवर्ती गोवर्धन में आयोजित होने जा रहे मुड़िया मेला में मिलावटी पनीर की बड़े पैमाने पर सप्लाई होती। मेले में गोवर्धन कस्बे की दुकानों पर हजारों किलो पनीर इसी डेरी से तैयार कराकर खपाया जाता।

    पूछताछ में चरन सिंह ने बताया कि वह पहले पनीर बनाने का काम करता था, लेकिन फिर छोड़ दिया। अब चार-पांच दिन पहले ही फिर से पनीर बनाने का काम शुरू किया है। माना जा रहा है कि गोवर्धन के मुड़िया मेला के चलते ही चरन सिंह ने अचानक इस काले कारोबार को शुरू किया है।

    मिलावटी पनीर बनाने वाली डेरी से जो नमूने लिए गए है, वे जांच को भेजे गए हैं। उनका परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किन किन पदार्थों को पनीर बनाने में प्रयोग किया जाता था और उनके क्या क्या तत्व हैं।

    - डीपी सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य