Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा को लारेंस बिश्नोई गैंग से धमकी के मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट, मथुरा से दिल्ली गया परिवार

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 08:15 AM (IST)

    बाल संत अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस एसएमएस भेजने वाले की तलाश कर रही है। यह मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो से जुड़ा है जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य अभिनव को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिनव का परिवार दहशत में है और दिल्ली चला गया है।

    Hero Image
    बाल संत के नाम से सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हैं अभिवन अरोड़ा। फाइल

    जागरण संवाददाता, मथुरा। सोशल मीडिया पर बाल संत नाम से पहचाने जाने वाले अभिनव अरोड़ा को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गैंग से धमकी मिलने के मामले में मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। अब पुलिस एसएमएस भेजने वाले की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली निवासी दस वर्षीय अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा के मोबाइल पर सोमवार शाम एसएमएस भेजकर कहा गया कि अपने बेटे को सुधार लो, ये हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है, वरना गोली मार दूंगा। एसएमएस भेजने वाले ने खुद को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग का बताया। दहशत में आए परिवार ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

    पिछले वर्ष का है वीडियो

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों प्रसारित हो रहा है, जिसमें अभिनव अरोड़ा को जगद्गुरु रामभद्राचार्य डांट लगा रहे हैं और इसके बाद अभिनव को मंच से उतार दिया जाता है। अभिनव का कहना है कि ये वीडियो पिछले वर्ष वृंदावन का है। एक गुरु के नाते रामभद्राचार्य ने उसे डांट लगाई थी। लेकिन बाद में आशीर्वाद भी दिया।

    सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ, तो अभिनव को काफी ट्रोल किया गया, सोशल मीडिया में कई लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस पर अभिनव की मां की ओर से सोमवार को कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर ट्रोल करने वाले यूट्यूबर्स अंकित पटेल, श्वेताभ गंगवार, राकेश कुमार, अनुराग जोशी, अभिजीत वैष्णव, नितिन, देवांग कनाबार और अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई थी।

    कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट की तलब

    कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है और सुनवाई के लिए छह नवंबर की तिथि तय की। दिल्ली में पांचवी में पढ़ने वाले अभिनव वृंदावन में भी अध्यात्मिक शिक्षा गृहण कर रहे हैं, उनका परिवार यहां कृष्णा नगर में भी रहता है। धमकी मिलने के बाद परिवार दहशत में आ गया और मंगलवार को दिल्ली चला गया। उनकी मां ज्योति ने जागरण को फोन पर बताया कि पूरा परिवार धमकी के बाद काफी डरा हुआ है।

    पहले भी दे चुके हैं पुलिस को शिकायत

    दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले दस वर्षीय अभिनव कहते हैं कि वह धमकियां मिलने के बाद ऐसी स्थिति में स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, उनकी बहन भी स्कूल नहीं जा पा रही हैं। अभिनव के पिता तरुण राज लेखक हैं। वह बोले कि मैं कोर्ट नहीं आना चाहता था, 19 अक्टूबर को पुलिस को शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। 

    ये भी पढ़ेंः Diwali 2024: नरक चतुदर्शी आज, सुख समृद्धि के लिए होगी पूजा; यमराज को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

    ये भी पढ़ेंः बेटे को सुधार लो वरना… अभिनय अरोड़ा की मां को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, एसएमएस से परिवार में दहशत

    comedy show banner