Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीआईपी श्रद्धालु बनने के क्रेज... 5 हजार में बाउंसर करा रहे बांकेबिहारी के बिना धक्का-मुक्की के दर्शन

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:18 AM (IST)

    बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को बिना धक्का-मुक्की के दर्शन कराने के लिए बाउंसर उपलब्ध हैं। पांच हजार रुपये में वीआईपी दर्शन कराने का लालच दिया जा रहा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर माधव बाउंसर ग्रुप जैसे पेज इस तरह के दर्शन का प्रचार कर रहे हैं। छह श्रद्धालुओं के लिए बाउंसर 52 सौ रुपये में वीआईपी दर्शन कराने का दावा कर रहे हैं आम श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर में बाउंसर करा रहे हैं बीआइपी दर्शन। फेसबुक से ली तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। श्रद्धालुओं की संख्या पांच से छह है और वह ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करना चाहते हैं, वह भी बिना धक्का-मुक्की तो उनके लिए बाउंसर तैयार हैं। दर्शन में धक्का-मुक्की से बचाने का ठेका लेने के साथ ही वीआइपी दर्शन कराने का लालच भी दे रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु सुलभ दर्शन के चक्कर में बाउंसर के चक्कर में फंस रहे हैं। ऐसे में आम श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपने श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन कराने के लिए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाउंसर आम श्रद्धालुओं से अभद्रता भी करते हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध रखी है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में प्रतिदिन एक लाख से डेढ़ लाख श्रद्धालु तक दर्शन करने पहुंच रहे हैं। भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन में दिक्कत हो रही है। उन्हें लंबी लाइन में लगना पड़ता है और दर्शन भी धक्का-मुक्की के बीच हो रहे हैं।

    गर्मी में स्थिति और बिगड़ जाती है। इसका फायदा अब बाउंसर ग्रुप उठा रहे हैं। कम से कम पांच हजार रुपये में बिना धक्का-मुक्की के वीआइपी दर्शन कराने का लालच दिया जा रहा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रोहित ठाकुर और माधव बाउंसर ग्रुप के नाम से पेज है।

    सोशल मीडिया पर बना रखे हैं पेज

    बकायदा इस पेज पर बिना-धक्का मुक्की ठाकुर बांकेबिहारी और ब्रज के मंदिरों में दर्शन कराने का प्रचार किया जा रहा है। दैनिक जागरण ने इंस्ट्राग्राम पेज पर दिए गए नंबर पर बात की, उनसे बताया कि छह जून को ग्वालियर से छह लोग दर्शन करने आ रहे हैं। उन्हें वीआइपी तरीके से दर्शन कराने हैं। इस पर फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि छह लोगों के लिए वह चार बाउंसर लगाएंगे। प्रति बाउंसर एक हजार रुपये देना होगा।

    वीआइपी दर्शन के लिए दो सौ रुपये प्रति श्रद्धालु अलग से देने होंगे। यानि की छह श्रद्धालुओं को वीआइपी दर्शन कराने के लिए 52 सौ रुपये देने होंगे। यही नहीं, यदि महिला बाउंसर की जरूरत होगी तो प्रति महिला बाउंसर 12 सौ रुपये देने होंगे। जबकि बंदूकधारी बाउंसर का रेट 16 सौ रुपये है।

    100 रुपये की कटती है वीआईपी पर्ची

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए सौ रुपये की पर्ची मंदिर प्रबंधन काटता है। इस पर्ची के जरिए मंदिर में जगमोहन के सामने स्थित कटहरा में दर्शन किए जा सकते हैं। लेकिन वीआईपी पर्ची होने के बाद भी कटहरा तक पहुंचना भी बेहद मुश्किल है।

    वीआईपी श्रद्धालु बनने के चक्कर में ले रहे बाउंसर

    श्रद्धालु दर्शन में धक्का-मुक्की से बचने के साथ ही वीआईपी दिखने के चक्कर में बाउंसर का सहारा ले रहे हैं। प्रतिदिन चार से पांच श्रद्धालु बाउंसर के साथ दर्शन को मंदिर पहुंच रहे हैं।

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बाउंसर द्वारा दर्शन कराने का ठेका लेने की जानकारी नहीं है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। श्लोक कुमार, एसएसपी

    comedy show banner
    comedy show banner