Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ ने वृंदावन में रखी 300 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधार शिला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 05:58 AM (IST)

    मानव और माधव की सेवा को श्रीकृष्ण की भूमि पर किया जा सकता है साकार होसबाले उत्तराखंड में 11 अस्पताल संचालित करने वाले संघ के सहयोगी संगठन ने पहली बा ...और पढ़ें

    Hero Image
    संघ ने वृंदावन में रखी 300 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधार शिला

    संवाद सहयोगी, वृंदावन(मथुरा): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोगी संगठन स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ने उत्तराखंड से निकलकर अब ब्रज में भी कदम रखा है। रविवार को वृंदावन में गरुड़ गोविंद मंदिर रोड पर 300 बेड के सुपर स्पेशियलिटी केशव-माधव अस्पताल की आधारशिला रखी गई। समारोह में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि सर्वे संतु निरामया की भावना को लेकर देवभूमि से शुरू चिकित्सा का ये प्रकल्प अब ब्रजभूमि तक पहुंच चुका है। भगवान श्रीकृष्ण की भूमि पर मानव और माधव की सेवा को साकार किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अस्पताल संचालित करने वाली सोसाइटी ने पहली बार उत्तराखंड के बाहर अस्पताल स्थापित किया है। भूमि पूजन के बाद होसबाले ने कहा कि ये भगवान श्रीकृष्ण की भूमि है,यहां हर कोई अपने-अपने तरीके से साधना करता है। उन्होंने बड़ी संख्या में वालिंटयर्स तैयार करने का आह्वान करते हुए कहा कि जो समय पड़ने पर दीवार बनकर खड़े रहें। सांसद हेमामालिनी ने मिशन से जुड़े चिकित्सकों से सेवा को साधना मानकर कार्य करने का आह्वान किया। संघ के सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, का‌िर्ष्ण पीठाधीश्वर गुरु शरणानंद जी महाराज, भोलेबाबा, रामकथा प्रवक्ता संत विजय कौशल जी महाराज, उत्तराखंड के हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व स्वामी रामेश्वरानंद मौजूद रहे। गरीबों को निश्शुल्क मिलेगी सुविधा

    अस्पताल में जरूरतमंदों और गरीबों के लिए भोजन, दवा और जांच की सुविधा निश्शुल्क रहेगी। साम‌र्थ्यवान से कुछ अंश आर्थिक सहयोग के रूप में लिया जाएगा। तीमारदारों के ठहरने के लिए धर्मशाला बनवायी जाएगी।

    ये होंगी सुविधाएं:

    -हृदय रोग से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का भी उपचार होगा। -आधुनिक लैब के साथ आइसीयू, एनआइसीयू, आपरेशन थिएटर, ओपीडी, आइपीडी, आपातकालीन सेवा, दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, फार्मेसी, अत्याधुनिक पैथोलाजी लैब, डिजिटल एक्सरे, ईसीजी व एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। ये संचालित अस्पताल

    सोसाइटी में संघ से जुड़े चिकित्सक हैं। जनवरी 2012 में पहला चिकित्सालय देहरादून के धर्मावाला में शुरू किया। इसके बाद गंगोत्री मार्ग पर मनेरी, केदारनाथ मार्ग पर नारायणकोटि,यमुनोत्री मार्ग पर बारकोट, बद्रीनाथ मार्ग पर पीपलकोटि, चमोली, जागेश्वरधाम में पेटशाल, रुद्रप्रयाग में श्रीकेदारनाथ धाम, हरिद्वार, गंगोत्री धाम, देहरादून के साधना केंद्र आश्रम दूमट में अस्पताल हैं।

    हंस फाउंडेशन ने दिया 108 करोड़ का आर्थिक सहयोग

    चिकित्सालय निर्माण के लिए उत्तराखंड के हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला ने 108 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। नोएडा की रियल एस्टेट कंपनी एटीएस ने पूरे निर्माण का खर्च व्यय करने का जिम्मा उठाने का संकल्प लिया। दानदाता लक्ष्मी गोयल ने पौने चार एकड़ भूमि का खर्चा देने का संकल्प लिया। पांच-पांच लाख रुपये की घोषणा 10 लोगों ने की। गोल्डी मसाले कंपनी ने एक करोड़, ओकाया इनवर्टर कंपनी ने तीन करोड़ रुपये दान देने का एलान किया। -12वां अस्पताल है स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी का

    -05 एकड़ में ढाई सौ करोड़ की लागत से 18 माह में बनकर होगा तैयार

    -120 सेमीप्राइवेट व 100 सामान्य बेड होंगे, बाकी अन्य वार्ड होंगे

    -2023 में दिवाली तक बनकर तैयार हो जाएगा अस्पताल