Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura: मथुरा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से 30 लाख की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुल‍िस

    मथुरा में सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसीपुरम में नकाबपोश तीन बदमाशों ने लूट की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर सवार तीन बदमाश संजीव वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे। एक ने सराफा व्यवसायी की कनपटी पर तमंचा तान दिया तो दूसरा नकदी व आभूषण लूटने में जुट गया। तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए दुकान के बाहर खड़ा रहा।

    By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 21 Nov 2023 06:59 PM (IST)
    Hero Image
    लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसीपुरम में नकाबपोश तीन बदमाशों ने लूट की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर सवार तीन बदमाश संजीव वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे। एक ने सराफा व्यवसायी की कनपटी पर तमंचा तान दिया तो दूसरा नकदी व आभूषण लूटने में जुट गया। तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए दुकान के बाहर खड़ा रहा। बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सिटी समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। व्यवसायी ने ढाई लाख रुपये व करीब 30 लाख रुपये के आभूषण लूटने की जानकारी दी है। वारदात दोपहर डेढ़ बजे हुई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की सुरागरसी में जुट गई है।