कसौटी पर रहेगा मांट में जाट एका
विनोद अग्रवाल, कराहरी (मथुरा) मांट विस क्षेत्र में पिछले चुनाव से पहले हुए परिसीमन में जाट आबाद
विनोद अग्रवाल, कराहरी (मथुरा)
मांट विस क्षेत्र में पिछले चुनाव से पहले हुए परिसीमन में जाट आबादी बढ़ने का फायदा जयंत चौधरी को मिला तो सही, पर रालोद इसे कायम नहीं रख सका। उपचुनाव में रालोद समेत सपा का जाट प्रत्याशी भी हार गया। अब इस चुनाव में एक बार फिर जाट एकता कसौटी पर रहेगी।
पिछले विस चुनाव में रालोद के जयंत चौधरी ने सांसद रहते हुए यहां जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने यह सीट छोड़ दी। उप चुनाव में रालोद से योगेश नोहवार और सपा से संजय लाठर खड़े हुए और श्याम सुंदर शर्मा ने अपनी एकमात्र हार का बदला ले लिया। इस क्षेत्र से श्याम सुंदर शर्मा के अलावा कांग्रेस के लक्ष्मी रमण आचार्य भी मंत्री रहे हैं।
आचार्य तीन बार विधायक बने। ठा. चंदन ¨सह व राधे श्याम शर्मा, प. लोकमणि शर्मा और ठा. कुशलपाल सिंह भी यहां से विधायक रहे हैं। वर्तमान विधायक श्याम सुंदर शर्मा सन 89 से लगातार विधायक चुनते आ रहे हैं और कई बार प्रदेश सरकार में मंत्री भी बने हैं।
आंकड़ों के मुताबिक मांट क्षेत्र में सर्वाधिक जाट नेता भाजपा और रालोद सहित अन्य पार्टियों से दावेदारी जता रहे हैं, जबकि सपा पहले ही जाट जगदीश नौहवार को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। हालांकि पार्टी में विवाद की स्थिति बनने से इस मामले में अभी स्थिति साफ नहीं है।
कब कौन जीता
1952-लक्ष्मीरमण आचार्य
1957-लक्ष्मीरमण आचार्य
1962-राधेश्याम शर्मा
1969-लक्ष्मीरमणआचार्य
1974-ठा. चंदन ¨सह
1977-राधेश्याम शर्मा
1980-पं. लोकमणि शर्मा
1985- ठा. कुशल पाल ¨सह
1989-श्याम सुंदर शर्मा
1991-श्याम सुंदर शर्मा
1993-श्याम सुंदर शर्मा
1996-श्याम सुंदर शर्मा
2002-श्याम सुंदर शर्मा
2007-श्याम सुंदर शर्मा
2012-जयंत चौधरी
2012 (उप चुनाव) श्याम सुंदर शर्मा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।