आजादी में लोधी-क्षत्रिय समाज का अह्म योगदान: साक्षी
जागरण संवाददाता, वृंदावन(मथुरा): उन्नाव के भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने रविवार को
जागरण संवाददाता, वृंदावन(मथुरा): उन्नाव के भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने रविवार को यहां देश के विकास में लोधी क्षत्रिय समाज की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि इंसान को सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए नहीं समाज के सबसे गरीब जनता के कल्याण के लिए जीना चाहिए।
छटीकरा के समीप शांति सेवा धाम परिसर में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के अधिवेशन के आखिरी दिन रविवार को भाजपा सांसद साक्षी महाराज मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि रामगढ़ की रानी वीरांगना अवंती बाई ने भारत को आजाद कराने में महती भूमिका निभाई थी। संगठन में राजनीतिक व्यक्तियों को पदाधिकारी नहीं बनाना चाहिए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूरे देश का प्रतिनिधित्व होना चाहिए। प्रदेश सरकार के पेंशन सलाहकार राज्य मंत्री राजीव ¨सह ने कहा कि संगठन से शक्ति, शक्ति से सफलता और सफलता से मुकाम मिलता है। प्रदेश सरकार ने उनको राज्यमंत्री का दर्जा देकर इस पूरे समाज का मान बढ़ाया है। मध्यप्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री राजबहादुर ¨सह ने कहा कि इस समाज को आबादी के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी चाहिए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल लोधी ने कहा कि लोध का अर्थ योद्धा होता है। उन्होंने देश की आजादी में लोधी क्षत्रिय समाज का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। इस मौके पर पेट्रोल पंप एसोशिएसन के अध्यक्ष जगदीश ¨सह राजपूत़, हर प्रसाद लोधी, जगदीश ¨सह, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपमा ¨सह, डॉ. आशा उपवंशी, साधना भारती, भजन प्रसाद ने भी विचार रखे। अध्यक्षता प्यारे लाल लोधी ने और संचालन आगारा के पार्षद मोहन ¨सह लोधी, आरके राजपूत ने संयुक्त रुप से किया ।
----------
ये भी गरजे
चौमुहां: दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सोबरन ¨सह राजपूत, मप्र के अध्यक्ष पोहप ¨सह नरवरिया, यूपी रमेश चंद लोधी, हरियाणा अध्यक्ष प्रेमदास लोधी, राजस्थान के विजेन्द्र ¨सह लोधी, छत्तीसगढ के सुरेश सुलाखे, गुजरात के सीएल पथरिया, महाराष्ट्र के राधेश्याम, भरतपुर के मुकेश लोधी, आगरा से तेज ¨सह लोधी, मैनपुरी से शिखर मोहन राजपूत, ममता ¨सह राजपूत आदि।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।