Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छाता से 15 मिनट में पहुंचेंगे बरसाना

    बरसाना: बृषभान दुलारी के श्रद्धालुओं को छाता-बरसाना मार्ग स्थित रेलवे क्रॉ¨सग पर अब घंटों इंतजार नही

    By Edited By: Updated: Wed, 13 Jan 2016 01:00 AM (IST)

    बरसाना: बृषभान दुलारी के श्रद्धालुओं को छाता-बरसाना मार्ग स्थित रेलवे क्रॉ¨सग पर अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे क्रॉ¨सग पर ओवरब्रिज बनने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। सेतु निगम के उच्चाधिकारियों ने मंगलवार को बरसाना-छाता रेलवे क्रॉ¨सग का निरीक्षण किया। यह ओवरब्रिज 18 माह में बनकर तैयार होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छाता-बरसाना मार्ग स्थित रेलवे क्रॉ¨सग पर यात्रियों को गेट बंद होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है। कभी-कभी तो लगातार ट्रेन आवागमन के कारण एक-एक घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। मंगलवार को राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक उपेंद्र जीत शुक्ला, मुख्य प्रबंधक आरएम गुप्ता, टेक्नीकल अभियंता आरसी उपाध्याय, सिविल अभियंता आनंद उपाध्याय ने छाता-बरसाना और छाता-गोवर्धन रेलवे क्रॉ¨सग का निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक उपेंद्र जीत शुक्ला ने रंगीली महल में पत्रकारों को बताया कि छाता-बरसाना क्रॉ¨सग पर 68 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से 840 मीटर लंबा फोरलेन ओवरब्रिज बनाया जाएगा। छाता-गोवर्धन रेलवे क्रॉ¨सग पर 43 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से टूलेन ओवरब्रिज तैयार किया जाएगा। ये दोनों ओवरब्रिज 18 माह में तैयार होंगे। इस मौके पर रंगीली महल के प्रशासनिक अधिकारी अजय त्रिपाठी, पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मन प्रसाद शर्मा आदि ने अधिकारियों का स्वागत किया।

    शिवपाल को कराया था अवगत

    छाता-बरसाना मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉ¨सग पर ओवरब्रिज के लिए रंगीली महल के प्रशासनिक अधिकारी अजय त्रिपाठी, पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मन प्रसाद शर्मा ने लखनऊ जाकर प्रदेश सरकार के मंत्री और राज्य सेतु निगम के अध्यक्ष शिवपाल यादव को श्रद्धालुओं की परेशानी से अवगत कराया था। शिवपाल यादव ने राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उक्त रेलवे क्रॉ¨सग पर ओवरब्रिज के लिए प्रस्ताव मांगा था।