Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव मनाया

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2016 12:35 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, मथुरा (वृंदावन): श्री राधादामोदर मंदिर में श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव धा

    जागरण संवाददाता, मथुरा (वृंदावन): श्री राधादामोदर मंदिर में श्रील जीव गोस्वामी का तिरोभाव महोत्सव धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में पूरे दिन संकीर्तन की गूंज उठती रही। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने जीव गोस्वामी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचीन सप्त देवालयों में प्रमुख राधादामोदर मंदिर की स्थापना जीव गोस्वामी ने की। उनके तिरोभाव महोत्सव पर मंगलवार को मंदिर में उत्सव हुआ। सुबह ठाकुरजी का महाभिषेक कर सेवायतों ने जीव गोस्वामी की समाधि पर पूजन किया। देशभर से आए श्रद्धालुओं के साथ विदेश से आए भक्तों ने भी इस मौके पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भव्य फूल बंगला भी सजाया गया।

    सायंकाल मंदिर प्रांगण में विद्वत संगोष्ठी हुई जिसमें वैष्णवाचार्य दिनेशचंद्र गोस्वामी ने कहा जीव गोस्वामी चैतन्य महाप्रभु के षठ्गोस्वामियों में एक थे। जिन्हें महाप्रभु ने वृंदावन में भगवान श्रीराधा कृष्ण की आराधना और उनके लीला स्थलियों को प्रकाशमान करने की जिम्मेदारी सौंपी। महामंडलेश्वर अनिरुद्धाचार्य ने कहा जीव गोस्वामी ने अपनी साधना से ठा. श्रीराधादामोदर का प्राकट्य किया।

    महंत फूलडोल बिहारी दास ने कहा जीव गोस्वामी ने अपने अन्य सहयोगियों की मदद से वृंदावन में सप्तदेवालयों की स्थापना कर वृंदावन को प्रकाशित किया। बिहारीलाल वशिष्ठ, भक्तिवेदांत मधुसूदन महाराज, महंत तमालकृष्ण ब्रह्मचारी, आचार्य निर्मलचंद्र गोस्वामी, कणिका प्रसाद, कृष्ण बलराम, करुण कुमार पूर्णचंद्र, दामोदर गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner