अनशन पर बैठे वृंदावन के गोस्वामी
मथुरा: ठा. बांकेबिहारी मंदिर मामले में सरकार की नीयत के खिलाफ गोस्वामी समाज में आक्रोश निरंतर बढ़ता
मथुरा: ठा. बांकेबिहारी मंदिर मामले में सरकार की नीयत के खिलाफ गोस्वामी समाज में आक्रोश निरंतर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को सेवायत गोस्वामियों ने बांकेबिहारी मंदिर चबूतरे पर क्रमिक अनशन शुरू कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मंदिर के बाहर हो रहे प्रदर्शन को देख श्रद्धालु चौंके और विरोध का कारण पूछते नजर आए।
शुक्रवार सुबह 11.30 बजे शुरू हुए क्रमिक अनशन के दौरान मंदिर प्रबंध कमेटी के प्रवक्ता गोपेश गोस्वामी ने कहा कि मंदिर को सरकारी नियंत्रण में नहीं लेने दिया जाएगा। इसके लिए पूरा ब्रजमंडल ही नहीं, बांकेबिहारी के भक्त भी एकजुट होकर सरकार का विरोध करेंगे। अभी तो सरकार को चेतावनी दी जा रही है। अगर बांकेबिहारी मंदिर के साथ सरकारी खिलवाड़ करने की योजना को पूरी तरह निरस्त नहीं किया गया, तो बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं रहेंगे। सेवायत अशोक गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ¨हदू मंदिरों के साथ खिलवाड़ करने की योजना बना रही है। बच्चू गोस्वामी, कृष्णा गोस्वामी, रवि, सुरेंद्र, सौरभ, किशोर, गिरधर, राहुल, लाल बिहारी, हिमांशु, बालकिशन, सोनू, दीपक, ब्रजकिशन, आदित्य, श्याम, निखिल, श्रीनाथ गोस्वामी, अनिवाश गोस्वामी आदि ने भी संबोधन दिया।
ये लोग बैठे क्रमिक अनशन पर
गोपेश गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, सुनील गोस्वामी, सुरेंद्र गोस्वामी, राजू गोस्वामी, विजय कृष्ण गोस्वामी, अमित, पीयूष, सौरभ, नयन, रोहित, ब्रजकृष्ण, मोहित, दीपक, पुनीत, ऋषभ, कल्लू, आदित्य, जय, राहुल एवं लकी गोस्वामी।
बरसाना में भी रोष
बरसाना: लाडलीजी मंदिर पर गोस्वामी समाज की बैठक में सेवायत रासबिहारी गोस्वामी ने कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो बरसाना के गोस्वामी भी धरने पर बैठ जाएंगे। बैठक में छाता बार के पूर्व सचिव संजय गोस्वामी, सेवायत जगदीश गोस्वामी, आचार्य मनोजकृष्ण गोस्वामी, गोविन्दराम गोस्वामी, बंटी गोस्वामी, मंगतू गोस्वामी, उमाशंकर गोस्वामी आदि मौजूद थे।
विधानसभा में उठाएंगे मामला
वृंदावन: कांग्रेस की बैठक में उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोहन ¨सह सिसौदिया, शहर अध्यक्ष नूतन बिहारी पारीक, केके अरोड़ा, माधवेश गौतम, विशाल लाल गोस्वामी ने कहा कि सरकार की मंशा को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। गो¨वद पद गोस्वामी, नारायण शर्मा, विष्णुदान शर्मा, शत्रुघन शर्मा, अयूब खां, पुरुषोत्तम सैनी आदि मौजूद रहे। संचालन ब्रजराज मिश्रा ने किया।
बनेगी ब्रजक्षेत्र की कमेटी
वृंदावन: धर्म रक्षा संघ ने शुक्रवार को बांकेबिहारी मंदिर के निकट मोहन बाग में पत्रकार वार्ता में इस आंदोलन को गति देने के लिए कमेटी गठन करने का एलान किया। बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत देवेंद्रनाथ गोस्वामी, घनश्याम गोस्वामी, ¨हदूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने कहा सरकार का यह प्रयास मंदिरों की पवित्रता, मर्यादा एवं धन-संपदा के हरण का है। आचार्य बद्रीश, गोपेश गोस्वामी, ब्रजेश गोस्वामी, यशु गोस्वामी, नंदकिशोर उपमन्यु आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।