हाईस्कूल में 12वें, इंटर में 43वें स्थान पर जिला
हाईस्कूल में प्रदेश में जिला 12वें और इंटरमीडिएट में 43वें स्थान पर रहा
जासं, मथुरा : बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्षों की तुलना में इस बार जिले का हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। हाईस्कूल में प्रदेश में जिला 12वें और इंटरमीडिएट में 43वें स्थान पर रहा। इस वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 91.31 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 85.69 प्रतिशत रहा है।उप्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम जिले के लिए संतोषजनक रहा। वर्ष 2019 और 2020 की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम बेहतर रहे। वर्ष 2021 में सभी छात्र-छात्राएं प्रोन्नत कर दिए गए थे। वर्ष 2019 में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 83.66 फीसद रहा था और प्रदेश में 21वां स्थान प्राप्त किया था। इसी वर्ष इंटर का परीक्षा परिणाम 56.58 फीसद रहा था। प्रदेश में 70 वां स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 2020 में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 86.50 प्रतिशत रहा था और प्रदेश में 21वां स्थान मिला था। इसी वर्ष इंटर में 66.69 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था और 67वां स्थान प्राप्त किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में जिला 12 वें और इंटर में 43 वें नंबर पर रहा है। म्हारी छोरी छोरों से कम हैं के..
जासं, मथुरा : ब्रज की छोरियों ने इस बार फिर छोरों को पछाड़ दिया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेटियों ने बेटों से ज्यादा सफलता पाई। हाईस्कूल में इस बार छात्र 89.29 प्रतिशत पास हुए, तो बेटियां 94.67 प्रतिशत उत्तीर्ण हुईं। जबकि इंटरमीडिएट में छात्र 80.54 प्रतिशत और छात्राएं 93.89 प्रतिशत पास हुईं। हाईस्कूल में टाप टेन परीक्षार्थियों में चार छात्राएं शामिल हैं, जबकि इंटरमीडिएट में टाप टेन में सात छात्राओं ने जगह बनाई। इंटरमीडिएट में 11839 छात्राएं ने परीक्षा दी थी, इनमें 11116 पास हुईं। हाईस्कूल में 14363 छात्राओं ने परीक्षा दी, इनमें 13598 ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।