Move to Jagran APP

दिनभर शांति के बाद खरौट में खूनी खेल

मथुरा: कोसी के कोटवन और खरौट के जंगलों में गोकशी की खबर पर हुए बवाल के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। डीआइजी

By Edited By: Published: Sun, 27 Sep 2015 12:17 AM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2015 12:17 AM (IST)

मथुरा: कोसी के कोटवन और खरौट के जंगलों में गोकशी की खबर पर हुए बवाल के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। डीआइजी पूरी रात मोर्चा संभाले रहीं और गश्त चलती रही। दिन भर की शांति के बाद रात को खरौंट में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन घायलों को रात मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

loksabha election banner

पूरा दिन शांति से गुजरने के बाद अधिकारी राहत की सांस ले रहे थे। मगर रात लगभग आठ बजे खरौट में जग्गो और सीताराम पक्ष के लोगों में झगड़ा हो गया। सीताराम पक्ष के लोगों का आरोप है कि जग्गो पक्ष के लोग शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे, मना किया तो उनके परिवार के और लोग आ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से एक-दूसरे पर प्रहार किए। इसमें सीताराम पक्ष के 38 वर्षीय पोहप ¨सह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में कोसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि झगड़े में सीताराम पक्ष के राजू, ¨टकू, देवीलाल, सरोज, तुलसी और जबकि दूसरे पक्ष से जग्गो और अन्य लोग घायल हो गए। सभी को मथुरा रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र ¨सह यादव का कहना है कि दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर गांव में पुलिस गई थी। झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं।

उधर शुक्रवार रात हुए बवाल के बाद ही डीआइजी लक्ष्मी सिंह भी पहुंच गईं थीं। हाईवे से लेकर कोटवन-खरौट मार्ग, निकासा मोहल्ला, खरौट गेट, घंटाघर, बाइपास, गोपाल बाग, समेत तमाम स्थानों पर पीएसी एवं पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी। रात में बरसाना की गोशाला की देखरेख में बरामद हुए कथित गोवंश के अवशेषों को बरसाना ले जाकर विधिवत अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान डीआइजी लक्ष्मी ¨सह सहित आला अधिकारी भी शहर में ही रहे। तड़के करीब साढ़े तीन बजे अधिकारी वापस लौट आए। शनिवार को कोटवन चौकी प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा की ओर से अज्ञात गोकशों के खिलाफ गोकशी और उन्माद फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

पुलिस प्रशासन ने की ग्राम प्रधानों से वार्ता

कोसीकलां: शनिवार को एसडीएम राज अरज यादव व सीओ पियूष कुमार ने खरौट, कोटवन, दहगांव, हताना, कोसी देहात, नवीपुर, उमराला, लालपुर सहित तमाम गांवों के ग्राम प्रधानों के साथ वार्ता कर सहयोग मांगा। साथ ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। करीब एक घंटे चली मी¨टग में अफवाहों को बढ़ावा न देने की अपील की। वहीं शहर के शांति कमेटी सहित अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात कर उनसे सहयोग मांगा। सभी ने पुलिस प्रशासन को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।

अल्पसंख्यकों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

कोसीकलां: गोकशी को लेकर शुरू हुए हंगामे बाद से ही मामला सांप्रदायिक झगड़े में तब्दील न हो, इसे लेकर पुलिस-प्रशासन के अफसर रातभर चि¨तत रहे। एसपी देहात अजय कुमार के साथ पुलिस वालों ने अल्पसंख्यक इलाकों और गांवों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। साथ ही वहां के लोगों को फोन कॉल, संदेश भेजकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए शांति की अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.